बिहार को हाथ लगी दो सोने की खान! इन शहरों की जमीन से निकला सोना, जाने कब से शुरु होगी खुदाई?

Gold Mines In Bihar: बिहार को अक्सर गरीबी वाले राज्य के तौर पर खबरों के गलियारों में छाए देखा गया है, लेकिन अब बिहार के ऊपर से यह दाग जल्द ही हट जाएगा, क्योंकि बिहार जल्द ही मालामाल होने वाला है। बिहार को मालामाल बनाने में उसके ही दो जिले महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन दोनों जिलों में सोने के अपार भंडार मिलने की खबर सामने आई है। इस लिस्ट में बिहार का जमुई जिला और बांका जिला शामिल है। बता दे बिहार के जमुई जिले में पहले से ही देश का 44% स्वर्ण भंडार होने की बात सामने आ चुकी है। वहीं अब उसके पड़ोसी जिले बांका के करमटिया इलाके में भी जमीन के अंदर छुपा सोना भारत के जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ने खोज निकाला है।

सोने से मालामाल होगा बिहार(Gold Mines In Bihar)!

जमुई जिले में सोनो के भंडार की खुदाई का पहले से ही लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं कुछ महीने पहले केंद्र सरकार के खनिज मंत्री ने संसद में इसकी जानकारी की थी कि जमुई के बाद बांका में सोना मिलने से बिहार मालामाल हो जाएगा। सोनो प्रखंड इलाकों के लोगों को इस खुदाई का बेसब्री से इंतजार है। सभी लोग अत्यधिक वैज्ञानिक तकनीक से करमटिया के गर्भ से निकलने वाले सोने के भंडार को देखने के लिए बेताब है। जमुई और बांका से निकलने वाले इस सोने का फायदा प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश को होगा।

बिहार है देश का सबसे बड़ा सोना भंडार

सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक जमुई जिले के सोनो प्रखंड इलाकों के करमटिया में जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के बाद इसे देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार कहा जाता है। भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण के सर्वे के मुताबिक जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क समेत लगभग 222.88 मिलियन टन का सोना भंडार मिला है। जानकारी के मुताबिक राज्य सोने और भूविज्ञान विभाग जमुई में स्वर्ण भंडार की खोज के लिए जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के अलावा सर्वे में लगी दूसरी एजेंसियों से भी बातचीत कर रहा है।

बता दे कि बीते साल भी इस बात की जानकारी केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी की ओर से लोकसभा में दी गई थी कि बिहार के पास भारत के सोने के भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा है। इस मामले में लिखित तौर पर दिए गए जवाब में यह बताया गया था कि बिहार में 222.885 मिलियन टन स्वर्ण धातु मौजूद है, जो देश के कुल भंडार का 44% हिस्सा है। बता दे कि जमुई में सोनो प्रखंड इलाके के करमटिया में स्वर्ण भंडार को लेकर जीसी यानी जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के द्वारा कई बार सर्वे किया जा चुका है और इसके सर्वेक्षण के बाद यह नतीजा सामने आया है कि यह सच में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है।

whatsapp channel

google news

 

कब शुरू होगी जमुई में सोने के भंडार की खुदाई?

अब तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में केंद्र सरकार ने सोना समेत अन्य धातुओं की खुदाई से संबंधित नियमों में संशोधन के बाद गहराई में दबे सोने समेत अन्य धातुओं के लिए जी-फोर्स स्टार का लाइसेंस देने के लिए नीलामी की तैयारी की है, जिससे खनिज की खोज और खनन के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक के अलावा निजी सेक्टर की भागीदारी के भी आसार जताए जा रहे हैं। इससे सोने को निकालने में आने वाला खर्च कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- भारत के इन राज्यों से निकलता है सबसे ज्यादा सोना, जाने कौन से नंबर पर है बिहार; और कौन है नंबर-1 ?

बता दे नेशनल मिनरल इन्वेंटरी डाटा के मुताबिक देश में 1 अप्रैल 2015 तक सोने के आवश्यक का भंडार 50.183 करोड़ टन का था, जिसमें 1.722 करोड़ टन को सुरक्षित श्रेणी में रखा गया है, जबकि बाकी को संसाधनों की श्रेणी में रखा गया है। संसाधनों की श्रेणी में आने वाले अयस्क का सबसे बड़ा हिस्सा यानी 44% हिस्सा करीबन बिहार में है। वहीं अब जमुई के बाद बांका में भी सोने का भंडार मिला है। नई तकनीक के तहत जल्द ही यहां खुदाई का काम शुरू किया जाएगा।

Share on