100 परिवारों को 1 करोड़ देंगे Vijay Deverakonda, सुनते ही पिछली फ्लॉप फिल्म के निर्माता बोलें- मेरे भी दे दो!

Vijay Deverakonda: विजय देवराकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म कुशी इस समय सुर्खियों में छाई हुई है ।इस महीने की शुरुआत में ही इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता मिल रही है। वहीं दर्शकों के बेशुमार प्यार के बाद अब कुशी फिल्म में काम करने वाले साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा ने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल एक इवेंट के दौरान उन्होंने यह घोषणा की कि वह 100 परिवारों को एक करोड रुपए डिस्ट्रीब्यूशन करेंगे।

वही विजय देवरकोंडा के इस ऐलान के बाद 3 साल पहले आई उनकी फिल्म ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ के निर्माता और वितरक ने विजय के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख उनसे बड़ी मांग कर दी है।

फिल्म निर्माता ने Vijay Deverakonda के सोशल मीडिया पर लिखा ओपन लेटर

‘वर्ल्ड फेमस लवर’ के डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक नामा ने विजय देवराकोंडा के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लेटर लिखा है। इस दौरान उन्होंने विजय देवराकोंडा के एक करोड़ के डिस्ट्रीब्यूशन करने के फैसले पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट अभिषेक पिक्चर से ट्वीट कर लिखा- डियर विजय देवराकोंडा, वर्ल्ड फेमस लवर फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन में हमारे 8 करोड़ का नुकसान हुआ, लेकिन किसी ने भी उसे पर रिस्पांस नहीं किया। अब आप अपनी दरियादिली दिखाते हुए परिवारों को एक करोड रुपए बांट रहे हैं। हम आपसे यह गुंजाइश और उम्मीद करते हैं कि आप हमारे एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर के परिवारों को भी सुरक्षित करें, आपका धन्यवाद।

ये भी पढ़ें- देओल परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, घर में छाया मातम, शोक में डूबे सभी लोग

whatsapp channel

google news

 

याद दिला दे कि बीते साल विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर रिलीज हुई थी, तब डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक नामा ने विजय देवराकोंडा पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया था। इस दौरान अभिषेक ने कहा था कि- उनका वर्ल्ड फेमस लवर में 8 करोड़ का नुकसान हुआ।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि- उन्होंने विजय देवरकोड़ा के लिए लोगों को उनके साथ फिल्म बनाने के लिए अप्रोच किया था, जिसके लिए वह एक्टर जो भी फीस हो देने के लिए तैयार थे। ताकि वह अपने नुकसान की भरपाई कर सके, लेकिन उन्होंने कहा कि वह तेलुगू प्रोड्यूसर के लिए नहीं बल्कि सिर्फ हिंदी प्रोड्यूसर के लिए काम करते हैं।

बता दे यह उसे समय की बात है जब लाइगर रिलीज हुई थी। अभिषेक नमा ने विजय देवरकोंडा को ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ में आंध्र राइट्स खरीदे थे, लेकिन साल 2020 में आई ये फिल्म फ्लॉप हो गई, जिसके चलते उन्हें काफी भारी नुकसान हुआ।

Share on