गोल्ड एफडी के जरिये आज ही सुरक्षित करे अपना सोना, सिक्योरटी के साथ मिलेंगा बपंर ब्याज

Sbi gold fd scheme: देशभर के हर कोने में लोग अपने पैसों को सेव करने के लिए बैंक में पैसा जमा करवाते हैं। इसके अलावा कुछ लोग बैंक की एफडी स्कीम में भी अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आप सिर्फ अपने पैसों को ही बैंक में जमा कर ही उन पर ब्याज हासिल नहीं कर सकते, बल्कि आप घर में रखें अपने गोल्ड को भी बैंक में जमा कर अच्छा खासा ब्याज कमा सकते हैं। ज्यादातर लोगों को सोने की इस सुरक्षा स्कीम के बारे में नहीं पता होता, लेकिन यह काफी जबरदस्त स्कीम है। ऐसे में आइये हम आपको देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में गोल्ड जमा कर बंपर ब्याज कमाने के मौके के बारे में बताते हैं।

क्या होती है R-GDS स्कीम(Sbi gold fd scheme)?

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास R-GDS नाम की एक जबरदस्त गोल्ड स्क्रीम है। इसे एसबीआई रेवेपम्ड गोल्ड डिपॉजिट के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसी योजना है जिसमें आपको आपके गोल्ड पर एफडी कराने का मौका मिलता है। इसमें ग्राहक घर में रखे अपने सोने को R-GDS स्क्रीम के तहत जमा कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह आपकी सुरक्षा गारंटी के साथ-साथ आपको भारी ब्याज भी देता है।

कितने साल की होती है R-GDS स्कीम?

बता दे एसबीआई की R-GDS स्कीम में आप तीन अलग-अलग अवधि में गोल्ड जमा कर सकते हैं। इसमें 1 से 3 साल के लिए शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट, 5 से 7 साल के लिए मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट और 12 से 15 साल के लिए लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट के ऑप्शन मिलते हैं। R-GDS स्कीम के तहत आप कम से कम 10 ग्राम गोल्ड जमा कर सकते हैं और अधिकतम के लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है।

ये भी पढ़ें- क्या पैन कार्ड भी होता है एक्सपायर? कितने साल होती है Pan Card की वैलिडिटी; जाने डिटेल

whatsapp channel

google news

 

बता दे एसबीआई की R-GDS स्कीम में 1 साल की अवधि पर आपको 0.50% की दर से ब्याज मिलता है। वही 1 साल से 2 साल की अवधि पर 0.55 प्रतिशत और 2 से 3 साल की अवधि के लिए 0.60% ब्याज मिलता है। वही मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट में ब्याज दर सालाना 2.25% की होती है, जबकि लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट में आपको 2.50% की रेट से ब्याज मिलता है। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें मिलने वाला ब्याज आप हर साल या एकमुश्त ले सकते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है। बता दे कि आप अपने किसी भी नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक में जाकर इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Share on