रॉयल एंफील्ड ला रही रही फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली बाइक, कम खर्चे पर दौड़ेगी ये मोटरसाइकिल

Royal Enfield Flex Fuel: हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फ्लेक्स फ्यूल कार को लांच किया था। वहीं अब रॉयल एनफील्ड कंपनी भारतीय बाजार में फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। चेन्नई स्थित दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी 2024 की तीसरी तिमाही में अपनी इस फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसके लॉन्च को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। वही फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली यह बाइक किसी पुरानी बाइक का अपडेट वर्जन होगा या नई बाइक होगी… कंपनी की ओर से अभी इसकी जानकारी भी सजा नहीं की गई है।

रॉयल एनफील्ड की फ्लेक्स फ्यूल बाइक(Royal Enfield Flex Fuel)

देश की सबसे मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की ओर से भारतीय बाजार में फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल को लेकर ऐलान कर दिया गया है, लेकिन अभी कंपनी ने बाइक के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 350 को फ्लेक्स फ्यूल अपडेट के साथ मार्केट में पेश कर सकती है ,क्योंकि क्लासिक 350 E20 फ्यूल से चलने में सक्षम बाइक बताई जा रही है।

क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसका क्रेज लॉन्च के बाद से ही लोगों के सर चढ़कर बोलता है। क्लासिक 350 मोटरसाइकिल के नए J-प्लेटफार्म पर यह बाइक बेस्ट है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्लेटफार्म पर बेस्ड अन्य बाइकों को भी फ्यूचर में फ्लेक्स फ्यूल में तब्दील करने की प्लानिंग कंपनी कर रही है।

बता दे इसके अलावा कंपनी के J-प्लेटफार्म पर बेस्ड अन्य मोटरसाइकिल की बात करें, तो इस लिस्ट में मेच्योर 350, हंटर 350 और क्लासिक 350 जैसी कई जबरदस्त मोटरसाइकिल प्लेटफार्म पर मौजूद है। वही हाल ही में कंपनी ने J-प्लेटफार्म पर बेस्ड अपनी बुलेट 350 को लांच किया है।

whatsapp channel

google news

 

कम खर्च में फ्लेक्स फ्यूल पर दौड़ेगी रॉयल एनफील्ड की बाइक

रॉयल एनफील्ड फ्लेक्स फ्यूल से चलने मोटरसाइकिल पर काम करने के लिए मार्केट में मौजूद अकेली एकमात्र कंपनी नहीं है। इससे पहले होंडा कंपनी भी भारतीय बाजार में फ्लेक्स फ्यूल बाइक को उतारने की प्लानिंग का जिक्र कर चुकी है। वहीं टीवीएस मोटर कंपनी भी भारतीय बाजार में फ्लेक्स फ्यूल संचालित मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली भारत की पहली निर्माता कंपनी थी। इस दौरान कंपनी ने 2019 में अपाचे RTR 220 FI E20 लांच किया है।

क्या होता है फ्लेक्स फ्यूल?

अभी तक बहुत से लोगों को फ्लेक्स फ्यूल के बारे में नहीं पता है। ऐसे में बता दे कि फ्लेक्स फ्यूल पेट्रोल और एथेनॉल का मिक्सर होता है। सरकार का लक्ष्य आधार अनुपात सीमा को 10 फ़ीसदी से बढ़कर 20 फ़ीसदी तक करना है। इसी की वजह है कि इस फ्लेक्स फ्यूल या E20 फ्यूल कहते हैं। भारत में अभी हाल ही में जापानी का निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी पूरी तरह से फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली इनोवा हाई क्रॉस स्कूल लॉन्च किया है।

कौन सी बाइक में मिल सकता है फ्लेक्स फ्यूल का अपडेट वर्जन

बता दे सरकार के आदेश के बाद सभी मोटरसाइकिल कंपनियों ने जो भी BS6 स्टेज 2 के हिसाब से अपडेटेड है। वह 20% तक फ्यूल मिश्रण को सपोर्ट कर सकती हैं। वहीं निर्माता अपनी इन सभी मोटरसाइकिल पर फ्लेक्स फ्यूल का स्टीकर भी लगा देते हैं, जिस पर लिखे E20 से साफ पता चलता है कि यह बाइक फ्लेक्स फ्यूल है।

ये भी पढ़ें- 30 दिनों में लॉन्च होगी ये 4 धांसू बाइक्स, सितंबर में बाइक खरीदने का है प्लान तो देखें लिस्ट; दूसरी वाली सबसे टॉप

Share on