DSSB मे इन पदों पर निकली बंपर बहाली, सैलरी मिलेगी 56000 तक, जाने डीटेल्स

DSSSB Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने कई पदों पर बम्पर बहाली निकाली है.DSSB ने 1499 पदों पर बहाली निकली है और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट dssb.delhi.gov.in पर विकसित करके सारी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2024 है.

DSSB ने इन पदों पर निकाली है बहाली(DSSSB Recruitment)

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने ग्रेजुएट टीचर असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर स्टेनोग्राफर ग्रेड डी और कई अन्य पदों पर बहाली निकाली है. इसमें टोटल 1499 पदों में स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए 188 असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर के लिए 342 डोमेस्टिक साइंस टीचर के लिए 145 टीजीटी कंप्यूटर साइंस के लिए 55 अकाउंट असिस्टेंट के लिए 54 वेटरिनरी एंड लाइवस्टोक इंस्पेक्टर के लिए 52 लैब असिस्टेंट के लिए 37 असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट के लिए 26 मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के लिए 20 सेल्समैन ग्रेड वन के लिए 20 अकाउंट असिस्टेंट कम कैशियर के लिए 19 पदों पर बहाली निकली गई है.

1499 पदों पर अनारक्षित वर्ग के लिए 650 ओबीसी के लिए 392 आरक्षित है. एससी के लिए 150 व ईडब्ल्यूएस के लिए 146 एसटी के लिए 125 पद आरक्षित है.

जानिए उम्र सीमा

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के इन भारतीयों के लिए आयु सीमा 18 से 32 साल तक रखी गई है. आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.इसके लिए आवेदन फीस ₹100 रखा गया है और एससी एसटी और महिलाओं को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

जानिए कैसे करें अप्लाई

DSSB के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए dssb.delhi.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.यहां पर आपको सभी पर्सनल डिटेल्स और एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जानकारी देनी होगी और आवेदन फीस देना होगा. सिलेक्ट हुए उम्मीदवार को 18000 से लेकर 56900 तक की सैलरी मिलेगी.

Share on