पेट्रोल पंप पर अधिकतर लोग क्यों भरवाते हैं 99 या 499 का पेट्रोल, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

Petrol Pump: पेट्रोल पंप पर थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर देती है. थोड़ी सी भी लापरवाही की वजह से हमें काफी नुकसान हो जाता है. पिछले दिनों पेट्रोल के रेट में गिरावट हुई है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि पेट्रोल पंप वाले हमें चूना लगाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. कई बार तेल की क्वालिटी खराब रहती है और कई बार हमें पेट्रोल कम मात्रा में दे दिया जाता है.

सोशल मीडिया पर कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है जिसमें पेट्रोल पंप पर तेल की मात्रा को लेकर अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. कई लोग अक्सर शिकायत करते हैं कि पेट्रोल का मात्रा में डाला जा रहा है.कई बार तेल की क्वालिटी को लेकर भी लड़ाई झगड़ा देखने को मिलते हैं.

क्यों डलवाया जाता है 99 या 499 का पेट्रोल(Petrol Pump)

अक्सर अपने पेट्रोल पंप पर देखा होगा कि लोग 99 या 499 का पेट्रोल डलवाते है. यानी कि लोग ऑड नंबर को हमेशा रखते हैं. धांधली रोकने के लिए कुछ पेट्रोल पंप पर एक नंबर सेट कर लिया जाता है और इसके लिए चिप लगाकर कोडिंग किया जाता है.

Also Read:Patna News: पटनावासियों को फ्री में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, इन 12 जगहों पर लें फ्री वाई-फाई का आनंद

whatsapp channel

google news

 

जब भी कोई ऐसी पेट्रोल पंप पर ₹100 या 200 का पेट्रोल डीजल डलवाता है तो कोडिंग के कारण 15% तक पेट्रोल कम हो जाता है. ऐसे कई मामले कई बार देखने को मिले हैं. लगातार शिकायत आने की बात कई तेल कंपनियों ने अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट किया है लेकिन आप भी लोग पेट्रोल पंप वालों पर शक करते हैं और ओड नंबर से तेल भरवाते हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

यही वजह है कि अधिकतर लोग पेट्रोल पंप पर 99 रुपए या ₹499 के ही पेट्रोल डलवाते हैं. को पेट्रोल भरते समय फ्रॉड का शिकार नहीं होना चाहते हैं इसलिए अक्सर ओड नंबर देखकर पेट्रोल भरवाते हैं.

Share on