आपको भी आती है जरूर से ज्यादा नींद तो हो जाएं सावधान, हो सकती है यह गंभीर बीमारी

Health News: कई बार ऐसा होता है कि सोने के बाद भी हमें नींद आती रहती है और ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते हैं।ज्यादा नींद आने की वजह से हमारा मन किसी भी काम में नहीं लगता है और हम अक्सर अपने नींद के वजह से काम से दूरी बनाने लगते हैं।

रात भर सुकून की नींद आने के बाद भी लोगों को दिनभर उबासी आने लगती है और थकान महसूस होने लगता है। दिन में नींद आने के साथ ही लोगों को सर में दर्द भी होने लगता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो यह क्रॉनिक फटिंग सिंड्रोम के लक्षण हो सकते हैं।

क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के लक्षण(Health News)

– सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित होना

– याददाश्त कमजोर होना

whatsapp channel

google news

 

– सिर दर्द बने रहना

– दिनभर नींद आना

– मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द

– लंबे समय तक खांसी आना

– ठंड लगना

– ज्यादा पसीना आना

– मूड खराब रहना

– आंखों में जलन व ड्राईनेस

– काम में मन न लगना

– भूख कम लगना

क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के कारण

– ऑमतौर पर खराब रोग-प्रतिरोधक क्षमता वालों को यह समस्या ज्यादा प्रभावित करती है। ऐसे लोग काम का दबाव बढ़ते ही थकान महसूस करने लगते हैं।

– कुछ बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

– लो ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान लोग भी इस समस्या की गिरफ्त में जल्दी आ जाते हैं।

– लंबे समय तक तनाव में रहने और किसी तरह के हॉर्मोन्स असंतुलन से भी यह समस्या हो सकती है।

Also Read:Board Exams Cheating: बोर्ड एग्जाम में नकल करने पर मिलती है गंभीर सजा, जानिए क्या कहता है कानून

क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम में क्या करें?

– कैफीन का सेवन कम कर दें।

– एल्कोहॉल और निकोटिन पर भी लगाम लगाएं।

– थकान दूर करने के लिए दिन में सोने की आदत सही नहीं। क्योंकि इससे रात की नींद डिस्टर्ब होती है।

– ऑफिस का काम वहीं खत्म करके आएं, घर में निपटाने की कोशिश न करें।

– छोटी-छोटी बातों पर स्ट्रेस लेने की आदत छोड़ दें।

– बॉडी को एक्टिव व एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज करें।

– बहुत ज्यादा वर्कआउट से भी बचें

Share on