बड़ी खबर ! बिहार के हाईवे पर सफर करना होगा महंगा, इस तारीख को टोल टैक्स में होगा इजाफा, जाने डिटेल्स

Bihar News: 1 अप्रैल से देशभर में अधिक टोल टैक्स लगेगा. बिहार में टोल टैक्स में दो से तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. NHAI के तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. टोल टैक्स बढ़ाने पर लोगों को ₹5 से ₹20 अधिक देने होंगे. NHAI के परियोजना इकाई के परियोजना निदेशक ने पत्र जारी करके टोल प्लाजा पर आगामी 1 अप्रैल से नई दरों के टोल टैक्स लागू करने का आदेश दिया है. आपको बता दे बिहार में 32 टोल प्लाजा है और नई इधर 31 मार्च की रात 12:00 से लागू कर दी जाएगी.

बढ़ने वाला है टोल टैक्स(Bihar News)

अभी के समय में पटना के बख्तियारपुर टोल प्लाजा प्रकार जीप व्हेन समेत अन्य छोटे वाहन का टोल टैक्स ₹130 है. हल्के व्यावसायिक वाहनों और मिनी बसों का टैक्स ₹200 तक लगता है. वही बस ट्रक और 6 चक्के वाले गाड़ियों का टोल टैक्स ₹400 लगता है और इससे अधिक चक्के वाले का टोल टैक्स 405 रुपए लगता है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

बिहार के नेशनल हाईवे पर प्रमुख टोल प्लाजा में पटना बख्तियारपुर के अलावा फुलपरास फारबिसगंज मोकामा मुंगेर पूर्णिया दालकोला आदि शामिल है. इन सभी हाईवे पर अब अधिक टोल टैक्स देना होगा और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है.

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही छपरा सीवान गोपालगंज, बनारसी औरंगाबाद भोजपुर बक्सर, फारबिसगंज पूर्णिया, रजौली बख्तियारपुर, गलगलिया रहमान चौक,पूर्णिया कोईलवर भोजपुर मुजफ्फरपुर दरभंगा पूर्णिया आदि हाईवे बिहार की प्रमुख हाईवे है. केंद्र सरकार के द्वारा जारी निर्देश में साफ शब्दों में कहा गया है कि टोल प्लाजा पर यातायात का दबाव अधिक हो तब भी गाड़ियों को अधिक देर तक नहीं रोकता है. अविलम हर हाल में जल्दी टैक्स लेकर गाड़ियों को रवाना कर देना है.

Share on