BJP मे शामिल हुए मनीष कश्यप,मिल सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी, जानिए पूरी खबर

Manish Kashyap: बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप को हर कोई जानता है. आपको बता दे मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो चुके हैं उन्हें दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सांसद मनोज तिवारी के द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वह पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

मनीष कश्यप खुद को सन ऑफ बिहार कहते हैं और उन्होंने पश्चिमी चंपारण सीट पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था. वह निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन इसी बीच उन्होंने बड़ा फैसला लिया है और भाजपा को ज्वाइन कर लिया है. आपको बता दे की 2020 में वह बिहार के चनपटिया विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे लेकिन इसमें उन्हें हार मिली थी.

फर्जी वीडियो से चर्चा में आए थे मनीष कश्यप(Manish Kashyap)

आपको बता दे बेतिया जिले के रहने वाले मनीष कश्यप उसे समय चर्चा में आ गए थे जब फर्जी वीडियो मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 9 महीने उन्हें जेल में बिताना पड़ा. मनीष कश्यप बिहार के एक मशहूर यूट्यूबर हैं और उनके यूट्यूब पर 8.75 मिलियन सब्सक्राइबर है. वह अक्सर अपने वीडियो के वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

whatsapp channel

google news

 

बीजेपी की सदस्यता लेने वाले मनीष कश्यप ने बहुत ही संक्षेप में अपनी बातें कहीं. मनीष ने कहा कि मां मोदी जी का वीडियो देखती रहती हैं. मां का आदेश था. मां ने कहा कि तुम पीएम के हाथों को मजबूत करो, मैं तुमको मोदी जी को सौंपती हूं. मनीष ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं क्या कहूं. मैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में हूं, मेरे पास शब्द नहीं है, जय श्रीराम. मालूम हो कि मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने की सुगबुगाहट कई दिनों से चल रही थी. मनोज तिवारी से उनकी मुलाकात के बाद से ही इस बात की पुष्टि करीब-करीब हो गई थी

Share on