वेटिंग टिकट का झंझट होगा खत्म, रेल मंत्री ने कहा- अब हर यात्री को मिलेगा कंफर्म टिकट

Indian Railways: ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को ज्यादातर परेशानी कंफर्म टिकट मिलने में आती है. अक्सर लोग ट्रेन की टिकट कन्फर्म ना होने की शिकायत सोशल मीडिया पर करते हैं. अब रेलवे वेटिंग की समस्या को जड़ से खत्म करने के तरफ कदम बढ़ा रहा है.

अभी वेटिंग टिकट कंफर्म होने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. रेलवे अब वेटिंग टिकट की समस्या को जड़ से खत्म करने के तरफ कदम बढ़ा रहा है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले 5 साल में सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि सभी यात्रियों को सफर के दौरान कंफर्म टिकट मिले.

तेजी से बन रहा है रेलवे ट्रैक(Indian Railways)

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को दिया इंटरव्यू में कहा कि अगले 5 साल में रेलवे की क्षमता इतनी बढ़ जाएगी कि जो भी रेलवे से सफर करना चाहेगा उसे आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे के डेवलपमेंट की दर में काफी तेजी आई है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

रेल मंत्री ने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि 2004 से 14 के बीच केवल 17000 रेलवे ट्रैक का निर्माण हुआ था वहीं 2014 से 2024 तक 31000 किलोमीटर नई रेलवे ट्रैक का निर्माण हो गया. पिछले 10 सालों में 44000 किलोमीटर रेलवे का विद्युतीकरण का कार्य किया गया है.

Also Read:Weather News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी सहित इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब ट्रेन में सफर करने के दौरान आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी. आपको वेटिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि आपको हर हाल में कंफर्म टिकट मिलेगा और इसके लिए रेलवे जरूरी कार्य कर रहा है.

Share on