Board Exams Cheating: बोर्ड एग्जाम में नकल करने पर मिलती है गंभीर सजा, जानिए क्या कहता है कानून

Board Exams Cheating: कई बार ऐसे फोटो वायरल होती है जिसमें छात्र नकल कर रहे होते हैं. जैसे ही बोर्ड एग्जाम शुरू होते हैं नकल की घटनाएं शुरू हो जाती है और इसको लेकर कई तरह की फोटो वीडियो भी वायरल होती है. कोई ऐसी विद्यालय होते हैं जो छात्रों को नकल कराते हैं. छात्रों को नकल करने की छूट देना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो सकता है.

हरियाणा से वायरल हुई थी वीडियो(Board Exams Cheating)

हरियाणा से अभी एक फोटो और वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें परीक्षा केंद्र में लोग खिड़कियों पर चढ़कर अपने अभ्यर्थियों को नकल करा रहे थे. नल की यह वीडियो खूब वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं.

नकल रोकने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही है इसके बाद भी नकल की घटनाएं रुकती नहीं है. कई स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स की ऐसी तस्वीर वायरल होती है जहां हर साल नकल होता रहता है.

नकल करने पर सजा का है प्रावधान

बोर्ड एग्जाम में नकल करने वालों के लिए सजा का प्रावधान है. इसके बाद भी देखा जाता है कि लोग खुलेआम नकल करवाते हैं और छात्र भी नकल करने में अव्वल रहते हैं. छात्र नकल करके पास होते हैं.

whatsapp channel

google news

 

सीबीएसई चीटिंग को लेकर बनाया है बड़ा नियम

सीबीएसई के द्वारा नकल को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं. कोई भी विद्यार्थी अगर नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे उसे साल एग्जाम देने से रोक दिया जाता है. इसके साथ सीबीएसई में चीटिंग करने के गंभीर मामलों में 5 साल तक के लिए छात्र पर बैन लगा दिया जाता है.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

सीबीएसई के साथ ही कई ऐसे राज्य हैं जहां पर नल को सख़्ती के साथ रोका गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले साल नकल करने वाले छात्रों पर NSA और गुंडा एक्ट लगने की आदेश जारी की गई थी.

Share on