स्टूडेंट लोन पर कितना ब्याज लेती है बैंक? लोन के लिए किन-किन कागजात की पड़ती है जरूर; जानिए

Education Loan Interest Rate : आज के समय में लोगों को जब भी पैसों की जरूरत होती है तो लोग तुरंत बैंकों में लोन लेते हैं. लोगों को घर खरीदना होता है तो बैंक होम लोन देती है वही कार खरीदना होता है तो कार लोन देती है. बैंक के द्वारा पर्सनल लोन भी दिया जाता है जिसका इस्तेमाल लोग अपने निजी काम के लिए करते हैं. लोगों को पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन मिलती है. छात्र-छात्राओं के द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एजुकेशन लोन लिया जाता है. क्या जानते हैं एजुकेशन लोन पर स्टूडेंट्स को कितना ब्याज देना होता है और इसके लिए किन-किन कागजातों की जरूरत पड़ती है.

एजुकेशन लोन पर ब्याज दर: Education Loan Interest Rate

स्टूडेंट लोन को लेकर एक डाटा सामने आया था जिसमें पिछले 10 सालों में विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए एजुकेशन लोन लेने वालों में 215 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एजुकेशन लोन पर लगने वाले ब्याज की बात करें तो यह ब्याज दर बेहद अलग होता है. एजुकेशन लोन लेते समय आपका क्रेडिट स्कोर लोन रीपेमेंट की अवधि एकेडमिक ट्रैक रिकॉर्ड कौन सा आप कोर्स कर रहे हैं इन सब बातों पर ब्याज दर निर्भर करता है. अलग-अलग बैंकों का ब्याज दर अलग-अलग होता है. समानता स्टूडेंट लोन के लिए 8 से 15 फ़ीसदी तक ब्याज लगता है.

एसबीआई 8.15% से लेकर 11.15% तक ब्याज पर लोन देता है, वहीं आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर 9.50 परसेंट है. वही एक्सिस बैंक 13.70 परसेंट से 15.20 परसेंट की ब्याज दर पर एजुकेशन लोन देता है. भारत में सामान्य कोर्स के लिए आप चार लाख के लोन का अप्लाई कर सकते हैं वहीं अधिकतम 20 लाख तक लोन ले सकते हैं. विदेश में पढ़ाई करने के लिए आप 25 लाख से लेकर 50 लाख लोग का लोन ले सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

जानिए एजुकेशन लोन लेने के लिए क्या है पात्रता

एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की भी जरूरत होती है. इन डॉक्यूमेंट में आईडी प्रूफ जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसा डॉक्यूमेंट शामिल है. वही एड्रेस प्रूफ और बैंक डिटेल्स भी देनी होती है. आप लोन ले रहे हैं तो आपका गार्जियन या माता-पिता का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. आप जिस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहते हैं उसका एडमिशन सर्टिफिकेट भी आपको दिखाना होगा. इसके साथ ही आपको एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट की कॉपी भी लगती है और साथ ही बैंकों के द्वारा कुछ अन्य डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं जिन्हें आपको देना होगा.

Share on