आ गई दिल्ली मेट्रो की नई गोल्डन रूट, 24 किलोमीटर लंबी रूट,15 स्टेशन सहित कई जानकारी आई सामने

Delhi Metro Golden Line: दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन के द्वारा मेट्रो फेज 4 परियोजना के हिस्से तुगलकाबाद से दिल्ली एयरोसिटी कॉरिडोर के रंग कोड में एक बहुत बड़ा बदलाव करने की घोषणा की गई है. इसके पहले इस सिल्वर लाइन के नाम से जाना जाता था लेकिन अभी से गोल्डन लाइन के नाम से जाना जाएगा. विजिबिलिटी संबंधी समस्याओं के वजह से यह फैसला लिया गया है.

सूत्रों की माने तो मेट्रो कोच पर सिल्वर रंग स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था क्योंकि मेट्रो कोच के रंग भी सिल्वर रंग के होते हैं. 23.62 किलोमीटर तक फैले गोल्डन लाइन कॉरिडोर में टोटल 15 स्टेशन होंगे जो कि पूरे क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी देंगे. इस कॉरिडोर का काम तेजी से किया जा रहा है और उम्मीद है कि 2025 तक काम पूरा कर लिया जाए.

फेज 4 के कॉरिडोर्स: Delhi Metro Golden Line

गोल्डन लाइन के अलावा फेज 4 में दो अन्य कॉरिडोर निर्माण अधीन है और इसमें जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक मेंजेटा लाइन का विस्तार और मजलिस पार्क के तौर पर पिंक लाइन का विस्तार शामिल है. बता दे कि दिल्ली मेट्रो के प्रत्येक कॉरिडोर की पहचान एक अलग रंग से होती है. जैसे कि येलो लाइंस समयपुर बदली से गुड़गांव तक चलती है और ब्लू लाइन वैशाली से द्वारका को जोड़ती है और रेड लाइन नया बस अड्डा से रिठाला तक जाती है.

whatsapp channel

google news

 

दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के हिस्से के रूप में गोल्डन लाइन की शुरुआत शहर के सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को बढ़ाने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. आपको बता दे यह परिवर्तन न केवल दृश्यता जैसी व्यावहारिक चिताओं को संबोधित करता है बल्कि तेजी से विस्तारित मेट्रो प्रणाली में एक अद्वितीय चरित्र भी जोड़ता है. लाइन के साथ-साथ कॉरिडोर का काम पूरा होने का भी इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है.

Share on