Apple को कड़ी टक्कर दे रही है Oneplus कि यह शानदार वॉच, 100 घंटे तक चलेगी बैटरी; जाने कीमत

 Oneplus के द्वारा अपने एक शानदार सेकंड जेनरेशन वॉच (Oneplus Watch 2) को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 के दौरान लॉन्च किया गया है. वनप्लस की यह वॉच 2021 में लांच हुई कंपनी की पहली वॉच के सक्सेसर के रूप में सामने आई है. इस वॉच में शानदार फीचर्स मिल रहे हैं और साथ ही इस वॉच की बैटरी बैकअप भी कमाल की है.

वनप्लस के इस वॉच की कीमत 24,999 रुपए है और ग्राहक इसे Amazon, फ्लिपकार्ट, क्रोमो और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर पर जाकर 4 मार्च से खरीद सकते हैं. वनप्लस के द्वारा इस शानदार स्मार्ट वॉच पर ₹2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है लेकिन इसके लिए आपको आइसीआइसीआइ बैंक वन कार्ड से पेमेंट करना होगा.

बात अगर वनप्लस के इस स्मार्ट वॉच के डिजाइन की करें तो इसमें आपको 2.5D सफायर क्रिस्टल कवर मिलता है. पानी और धूल से बचाव के लिए इस स्मार्ट वॉच में IP68 रेटिंग मिलता है और इसका वजन 49 ग्राम का है.

शानदार है स्मार्टवॉच का डिस्प्ले

वनप्लस के इस स्मार्ट वॉच में 1.43 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसका रेजोल्यूशन 466 * 466 पिक्सल और 600nits तक पिक ब्राइटनेस है. यह शानदार स्मार्टवॉच BES 2700 MCU चिपसेट के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन W5 SoC पर यह काम करती है.

whatsapp channel

google news

 

वनप्लस के अनुसार स्नैप ड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल गूगल एप्स को हैंडल करने जैसे पावरफुल काम के लिए भी किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ एफिशिएंसी चिपसेट का इस्तेमाल बैकग्राउंड एक्टिविटी और सिंपल टास्क के लिए किया जा सकता है.

जानिए स्मार्टफोन का बैटरी डीटेल्स:  Oneplus Watch 2

Oneplus Watch 2 मे आपको 500mAh की बैटरी मिलेगी. कंपनी का कहना है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज में 100 घंटे का बैकअप प्रदान करेगी. लेकिन इसके लिए स्मार्ट मोड का इस्तेमाल करना होगा. वनप्लस कैसे स्मार्ट वॉच को 60 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. स्मार्ट वॉच को चार्ज करने के लिए आपको 7.5W VOOC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करना होगा.

Share on