54 हजार में मिल रही ये धांसू बाइक तो क्यों जाना कहीं और… 80Km का देती है माइलेज!

Best And Cheap Bike In India: इन दिनों मार्केट में डेली यूज़ बाइक्स के तौर पर कंप्यूटर सेगमेंट की बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि इन बाइक को रोजमर्रा की जिंदगी के लिए काफी बेहतर माना जाता है। ऐसे में आइए हम आपको इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में मौजूद तीन ऐसी बाइक्स के बारे में बताते हैं, जो ना सिर्फ आपके बजट में फिट बैठती है बल्कि साथ ही आपको बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस भी देती है। मालूम हो कि इस लिस्ट में इसमें Hero HF 100 से लेकर Bajaj CT 110 X तक का नाम शामिल है।

Hero HF 100 बाइक की कीमत से लेकर माइलेज तक

इस लिस्ट में सबसे पहली बाइक हीरो मोटरकॉर्प की सबसे किफायती बाइक कही जाने वाली एचएफ सीरीज की Hero HF 100 है। कंपनी ने इस सीरीज के 2 मॉडल को लॉन्च किया है, जिनमें से एक Hero HF 100 और दूसरी HF Deluxe है। बता दे कंपनी आपको हीरो की बाइक में बेहद मामूली डिजाइन का अंतर दे रही है।

बात इनकी कीमतों की करें तो बता दें कि HF 100 की शुरुआती कीमत ₹54962 एक्स शोरूम है, तो वहीं एचएफ डीलक्स की कीमत ₹60308 से शुरू होती है। मालूम हो कि हीरो एचएफ सीरीज में कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि आपको 8.0PS और 5Nm की पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम बताई जा रही है।

टीवीएस स्पोर्ट्स TVS Sports

इस लिस्ट में शामिल अगली बाइक टीवीएस मोटर्स की सपोर्ट है। यह बाइक माइलेज के मामले में जबरदस्त है। यही वजह है कि शानदार ऑन रोड माइलेज के लिए इसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है। TVS सपोर्ट में आपको इको ट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला 109.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन ऑफर किया गया है। इस बाइक का इंजन 8.29PS की पावर और 8.7Nm की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि यह 53,875 रुपए एक्स-शोरुम के दाम पर मार्केट में उपलब्ध है।

whatsapp channel

google news

 

Bajaj CT 110 X की कीमत और माइलेज

सस्ती और किफायती बाइक की लिस्ट में बजाज सिटी 110 का नाम भी शामिल है, जिसे कंपनी ने कुल 3 रंगों में मार्केट में उतारा है, जैसे- मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक रेड और इबोनी ब्लैक ब्लू पेंट… बता दे यह तीनों कलर आपको मार्केट में मिल जाएंगे। बता दे इस बाइक में कंपनी ने आपको इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ 105.45cc की क्षमता वाला एयर कूल्ड इंजन ऑफर किया है, जो 8.6 पीएस पावर और 9.81Nm की टार्क जनरेट करने में सक्षम बताई जा रही है।

बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इस बाइक में आपको फ्रंट में ड्रम ब्रेक पीछे की तरफ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ टेलीस्कोपिक फोन और सिम सॉफ्टवेयर सेटअप भी मिल रहा है। वहीं इसकी कीमत भी आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठता है। बता दे ये 127 किलोग्राम की बाईक आप महज 59104 रुपए के एक्स शोरूम रेट पर घर ले जा सकते हैं।

Share on