Honda Elevate SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इसके माइलेज-फीचर तो सबके छक्के छुड़ा देगी

Honda Elevate SUV Price, Mileage And Feature: जापान की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई कार लांच करने की तैयारी कर ली है। हाल ही में होंडा की इस नई कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉर्ट किया गया है, जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं दूसरी ओर कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग के लिए भी सभी तैयारियां कर ली गई है। बता दे जापानी ऑटो इंडस्ट्री की सबसे दिग्गज कंपनी कही जाने वाली होंडा कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी। ऐसे में आइए हम आपको इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताते हैं।

धमाल मचाने आ रही है Honda Elevate SUV कार

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को होंडा सेंसिंग के साथ लांच किया जाएगा। बता दें कि इसमें ADAS कंपनी द्वारा सेल्फ डिवेलप तकनीकी दी गई है, जिसका इस्तेमाल इससे पहले नई पीढ़ी की होंडा सिटी सेडान में किया जा चुका है। ऐसे में यह कार इस सेगमेंट की दूसरी कारों के लिए परेशानी बन सकती है।

हाल ही में स्पॉर्ट की गई होंडा कंपनी की इस कार की कई तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें यह तस्वीरें जापान के एक हाईवे की है, जहां इसे टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया है। तस्वीरों के आधार पर बात करें तो इस कार का लुक काफी धमाकेदार होने वाला है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इसमें रिफ्लेक्ट और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो दूसरी एसयूवी कारों की तुलना में काफी जबरदस्त है।

क्या है कार की खासियत?

जापान में हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट की गई इस Honda Elevate SUV कार में एक शानदार रियर दिया गया है, जिसमें आपकों WR-V जैसी कई खुबियां देखने को मिलेंगे। बता दे इस नई Elevate SUV में एलइडी टेल लैंप, इंटीग्रेटेड स्पॉयलर के साथ-साथ हॉरिजॉन्टल रिफ्लेक्टर, शार्प फिन एंटीना और छोटा इलेक्ट्रिक सनरूफ भा दिया गया है। वही बात Honda Elevate SUV के फीचर्स की करें तो बता दे कि इसमें बॉडी कलर्ड ORVM, पीछे की तरफ एलीवेट बैजिंग, रुफ सेल्फ के साथ-साथ टेल लाइट दो अटैच करने के लिए एक एलइडी स्ट्रिप भी दिया गया है।

whatsapp channel

google news

 

कैसा है Honda Elevate SUV इंजन पावर

इसके साथ ही बात Honda की Elevate SUV के फीचर की करें तो बता दे कंपनी इसमें 1.5लीडर लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन आपकों ऑफर कर सकती है। मालूम हो कि इसका यही इंजन होंडा की City सेडान में भी दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये इसी महीने 6 जून का लॉन्च हो रही है। ऐसे में अगर आप इस कार को बुक कराना चाहते है तो इसकी बारें में सारी बाते जान लें।

Share on