Cheapest AC: जून की गर्मी में आपके घर को शिमला बना देगा ये सस्ता AC, बिजली बिल की भी नो टेंशन!

Cheapest AC In Market, Portable Air Conditioner: देश भर के तमाम हिस्से इस समय गर्मी की तपन से जूझ रहे हैं। कहीं सूरज की गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है, तो कहीं तेज हवाओं के साथ चल रही गर्म हवाएं लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। ऐसे हालातों में पंखे की गर्म हवा शरीर को बिल्कुल भी नहीं सुहा रही है, लेकिन बजट के कारण लोग एसी की ठंडक का आनंद नहीं ले पा रहे।

ऐसे में आइए हम आपको आपके बजट में फिट होने वाले एक ऐसे सस्ते एसी के बारे में बताते हैं, जो सिर्फ कम खर्च पर आते ही नहीं बल्कि इनके इस्तेमाल के बाद आपको बिजली के मोटे बिल की झंझट का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। यह पूरी तरह से आपके बजट और डिमांड में फिट बैठता है। आइए हम आपको इस कंपैक्ट लाइटवेट और टेबल एसी के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

क्या होता है पोर्टेबल एसी?

पोर्टेबल एसी के इस्तेमाल से न सिर्फ आपको शिमला जैसी ठंडक का मजा मिलेगा, बल्कि साथ ही बिजली मीटर पर भी इसका कोई असर नहीं होता। ऐसे में आपको लंबे बिजली बिल के झंझट के बारे में भी सोचने की जरूरत नहीं है। बता दे पोर्टेबल एसी आवाज नहीं करते और बेहद जल्दी आपके कमरे को ठंडा भी कर देते हैं। यह बहुत सुविधाजनक होने के साथ-साथ के किफायती भी होते हैं।

CEROBEAR पोर्टेबल एयर कंडीशनर

इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को आप घर में कहीं भी रख सकते हैं। बता दे इसमें 3 स्पीड, 120° दोलन, और एक 4-इन-1 अरोमाथेरेपी मिस्टिंग फैन लगे हुए है। इसे CEROBEAR मिनी इवेपोरेटिव एयर कूलर रिचार्जेबल कहा जाता है। बता दे आप इसे अपनी कार में भी लगा सकते हैं और साथ ही बाहर भी कहीं साथ में ले सकते हैं। खास बात ये है कि ये बिना तार वाला एयर कंडीशनर है, जो 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जिसे चार्जिग पर काम करता है। बता दे इसकी कीमत सिर्फ 11 हजार रुपए है।

whatsapp channel

google news

 

LaoTzi पोर्टेबल एयर कंडीशनर फैन

इस लिस्ट में शामिल दूसरी एसी LaoTzi रिचार्जेबल पोर्टेबल एयर कंडीशनर है। ये खास तौर पर ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है, जो एक अट्रैक्टिव और मॉडर्न डिजाइन के साथ एक मिनी एयर कंडीशनर की डिमांड करते हैं। बता दे ये अपने दायरे में आने वाले एरिया को सुपर स्पीड से ठंडा कर सकता है, और 3 स्पीड और 7 रंग पर्सनलाइज्ड कूलिंग दी गई है। साथ ही बता दे कि इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में अल्ट्रासोनिक कूल मिस्ट टेक्नोलॉजी है। तार के बिना चलने वाला ये पोर्टेबल एयर कंडीशनर है, जो LED लाइट, कम शोर के साथ-साथ USB चार्जिंग के साथ आपकी बिजली बचायेगा और आपके घर को शिमला बनायेगा।

SHAALEK पोर्टेबल एयर कंडीशनर

इस लिस्ट में शामिल अगला पोर्टेबल एयर कंडीशनर SHAALEK है, जो आपके घर या ऑफिस को ठंडा करने के लिए जबरदस्त है। बता दे इस एसी में तीन स्पीड और एक एडजस्टेबल वायु आउटलेट डायरेक्शन दिया गया है। इसका कम शोर के कमरे की शिमला बनाना ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। बता दे इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। बता दे इसे आप 9 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

Share on