क्या रद्द होने वाली है BPSC की परीक्षा? उम्मीदवार संभाल कर रखे अपने यह डॉक्यूमेंट, जाने अपडेट

BPSC TRE 3.0 Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से आयोजित की जाने वाली तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया गया था. एक तरफ परीक्षा का आयोजन किया गया दूसरी तरफ पेपर लीक हो गया था. लेकिन बीएससी ने एविडेंस के अभाव में इस परीक्षा को रद्द करने से इनकार किया है.

इस मामले की जाँच बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा किया जा रहा है. पुलिस के द्वारा हजारीबाग के कुरा पदमा और बरही स्थित कोहिनूर होटल और मैरिज हॉल में झारखंड पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी और यहां पर कई कमरों के अलावा मैरिज हॉल में 270 से अधिक उम्मीदवारों को बैठक प्रश्न पत्र का उत्तर रटवाया जा रहा था.

इन प्रश्न पत्रों का मिलान करवाया गया जिसमें प्रश्न हूबहू परीक्षा के प्रश्न जैसे ही दिखा.कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की कॉपी छपाई से पहले ही पेन ड्राइव में ले ली गई थी और इसे वायरल कर दिया गया. हालांकि बीएससी ने इन सब बातों को मानने से इनकार कर दिया है.

EOU कर रही है अपराधियों की तलाश(BPSC TRE 3.0 Paper Leak)

प्रश्न पत्र लिक हुआ था या नहीं इस बात को लेकर अभी कोई भी बात नहीं कहीं जा रही है. EOU केक सीनियर अधिकारी ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है और अभी तक तलाश पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जो भी उम्मीदवार बीएससी के तीसरे चरण की परीक्षा दिए हैं वह सभी अपने डॉक्यूमेंट को संभाल कर रखें.

whatsapp channel

google news

 

आर्थिक अपराधिकारी के तरफ से की गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी उम्मीदवारों से प्रश्न पत्र और उत्तर मुहैया कराने के लिए 10-10 लाख की मांग की गई थी. छापेमारी के दौरान परीक्षा केन्द्रो से एडमिट कार्ड,उम्मीदवार के ओरिजिनल सर्टिफिकेट, सदा चेक, करीब 50 मोबाइल फोन लैपटॉप प्रिंटर पेन ड्राइव सम्मिट कई उपकरण और डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

जानिए क्या कहता है बीपीएससी

बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा से पहले कथित प्रश्न पत्र लिक संबंध में आर्थिक अपराध इकाई से सबूत मांगा है. बीएससी ने कहा है कि सबूत मिल जाए तो भविष्य में कोई निर्णय लिया जाएगा. बीएससी की परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को दोपहर 2:30 बजे हुआ था और पहली शिफ्ट की परीक्षा 12:00 बजे खत्म हुई थी. 16 मार्च वाले परीक्षा को रद्द कर दिया गया.

Share on