होलिका दहन के अग्नि में इन चीजों को करें अर्पित, हमेशा के लिए दूर हो जाएगी आर्थिक समस्याएं

Holi 2024: हिंदू धर्म में धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया जाता है.लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर इस दिन भाईचारे का संदेश देते हैं.वास्तु शास्त्र में होली के दिन कुछ वास्तु टिप्स बताए गए हैं जिसको अपनाकर आप सभी आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.

जानिए कब है होलिका दहन (Holi 2024)

हर साल के जैसे इस साल भी फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का त्यौहार मनाया जाएगा और अगले दिन रंगों की होली खेली जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च को 12:24 पर होगी और अगले दिन 25 मार्च को 2:59 पर खत्म होगी. 24 मार्च को मध्य रात्रि परी होलिका दहन किया जाएगा.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन के दौरान अगर आप अग्नि में कुछ चीजों को अर्पित करेंगे तो इसे बेहद शुभ माना जाएगा. मान्यता है कि इससे जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है. आप किसी आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे होंगे तो यह आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाएगी.

होलिका दहन में इन चीजों को करें अर्पित

जौ का आटा

कहा जाता है कि होलिका में जौ का आटा समर्पित करने से घर के क्लेश से मुक्ति मिलती है और परिवार में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है.

whatsapp channel

google news

 

पान का पत्ता

मान्यता है कि होलिका में घी में भिगोए हुए बतासे और एक पान का पत्ता अर्पित करने से आपको सभी संकट से मुक्ति मिलेगी. इससे आपको साल भर धन से जुड़ी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

नीम का पत्ता और कपूर

मान्यता है कि होलिका में 10 निम का पता और कपूर का टुकड़ा अर्पित करने से स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों से राहत मिलती है और कोई परेशानी नहीं होती है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

चावल के दाने अर्पित करें

होलिका में चावल के दाने अर्पित करने से आपको सभी समस्याओं से निजात मिलेगा और अगर आपके घर में किसी तरह की परेशानी आ रही होगी तो यह परेशानी इससे दूर हो जाएगी.

Share on