‘बाला’ मॉडल पर बनाए जाएगें बिहार में स्कूलों के भवन, आधुनिक शौचालय से होगी सुसज्जित; जाने खासियत

Bihar government school building: केके पाठक को अपर मुख्य सचिव बनने के बाद शिक्षा विभाग में हर दिन कोई ना कोई नया बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी मे बिहार के स्कूल की भवन को लेकर भी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। अब बिहार में स्कूलों के भवन ‘बाला’ मॉडल पर बनेंगे। ‘बाला’- बिल्डिंग एज लर्निंग एज, यानी ऐसी भवन संरचना जो बच्चों को सीखने में मददगार रहे। इस योजना के तहत सुसज्जित दो मंजिले भवन बनाए जाएंगे। इसके दीवारें और अन्य जगहों पर सीखने के लिए रेखाचित्र और कलाकृतियां दर्शाई जाएगी। साथ ही स्कूल के परिसर के विकास के लिए एक एकीकृत योजना भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा स्कूल में शौचालय की व्यवस्था भी अनिवार्य कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि राज्य में 30 जिलों में 1010 प्राथमिक स्कूलों के पास भूमि तो हैं परंतु भवन नहीं है। अब इसी कड़ी के पहले चरण में हर जिले में अधिकतम 10 प्राथमिक स्कूलों का भवन निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार ने सभी 30 डीईओसे प्राथमिकता स्तर पर सूची मांगी है। प्रयास यह भी रहेगा की पहले से बनी एक मंजिला इमारत को दो मंजिला बनाया जाए। शौचालय भी दो मंज़िला बनाया जाएगा। नीचे वाले शौचालय छात्रों के लिए तथा ऊपर वाला शौचालय छात्राओं  के लिए रहेगें। सभी शौचालय में नल से पानी और फ्लशिंग की सुविधा दी जाएगी।

इस दौरान किसी भी निर्माण कार्य से पहले जगह का ड्रोन फुटेज मंगाया जाएगा और पूरी पड़ताल के बाद ही निर्माण की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए हर जिले में एक कार्यपालक अभियंता तथा प्रखंड स्तर पर कनीय अभियंता निगरानी के तौर पर काम करेंगे। अगर इनकी संख्या कम रहेगी तो आउटसोर्सिंग की जाएगी। हर 3 प्रखंड पर एक सहायक अभियंता भी निर्माण कार्यों का निगरानी करेगी ।

आईए जानते हैं क्या है  ‘बाला’

‘बाला’ एक ऐसी व्यवस्था है जिसके तहत भवन के निर्माण में कुछ बदलाव कर इस संरचना को सीखने योग्य बनाकर शिक्षा का वातावरण से जोड़ा जाना है। इसके तहत भवन, कक्षाओं, दीवारों, दरवाजा, खिड़कियों, स्तंभों पर, गलियारा आदि सभी चीजों को सीखने के रूप के रूप में विकसित किया जाता है। जैसे दीवारों पर सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, ब्रह्मांड, जल चक्र, फसल चक्र यदि की संरचनाएं चित्रित की जाती है ताकि खेल-खेल में बच्चे काफी कुछ सीख सकें ।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- बिहार में जारी हुआ ट्रैफिक नियम तोड़ने की फाइन लिस्ट; देखें  बिना हेलमेट, सीट बेल्ट आदि के लिए कितनी होगी चालान1

 

Share on