बिहार में जारी हुआ ट्रैफिक नियम तोड़ने की फाइन लिस्ट; देखें  बिना हेलमेट, सीट बेल्ट आदि के लिए कितनी होगी चालान

Bihar traffic challan list: चालान और ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए लोग तरह-तरह के हटकंडे अपनाया करते थे परंतु अब बिहार की राजधानी पटना में इन हटकडों का काम तमाम हो गया है क्योंकि राजधानी पटना समेत बिहार के कुछ बड़े शहरों में अब कैमरा के जरिए ई चालान किया जा रहा है जिस की वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बच रहे हैं । इन कैमरा के फुटेज के आधार पर अब सीधे चालान उनके मोबाइल पर पहुंच जाता है।

आपको बता दे की पटना के सभी चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, जिसके पटना के ट्रैफिक की निगरानी की जा रही है ।अब लोग किसी भी प्रकार से ट्रैफिक का उल्लंघन नहीं कर पा रहे हैं। कोई भी वाहन चालक ट्रैफिक का उल्लंघन करता है तो इन चौक चौराहा पर लगे कैमरे उन्हें पकड़ लेता है और सीधे चालान उनके मोबाइल पर पहुंच जाता है। तो आईए जानते हैं बिहार ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ली जाने वाली चालानकी रकम:-

Bihar traffic challan list:-

  • बिना हेलमेट – 1000
  • बिना सीटबेल्ट – 1000
  • स्टॉप लाइन वॉयलेशन- 5000
  • रॉग साइड डाइविंग – पहली बार पकड़े जाने पर 5000 एवं दूसरी बार 10000
  • वाहन चलाते मोबाइल पर बात- पहली बार पकड़े जाने पर 5000 एवं दूसरी बार 10000
  • ओवर स्पीडिंग – एलएमवी – 2000, एचएमवी -4000
  • टैफिक सिग्नल वॉयलेशन – पहली बार पकड़े जाने पर 5000 और दूसरी बार 10000
  • दोपहिया वाहन पर दो से अधिक की सवारी – 1000

कितने दिन ने देना होता है चालान

गौरतलब है कि ई चालान होने के बाद यह जुर्माने की रकम आपको 90 दिनों के अंदर जमा कराने होते है। इस बीच आपको इसके लिए दो बार नोटिस भी भेजे जाएंगे। अगर आप जुर्माने की रकम जमा नहीं करेंगे तो यह लिस्ट डीटीओ को चली जाएगी जिसके बाद आपको वाहन संबंधित कार्य जैसे ट्रांसफर या  फिर परमिट लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- कितना होगा पटना-हावड़ा वंदे भारत की किराया? देखें स्टॉपेज और ट्रेन की टाइमिंग की पूरी जानकारी

whatsapp channel

google news

 

बिहार का राजधानी पटना में देखा जा रहा है कि अभी भी लोग जेबरा क्रॉसिंग या फिर ट्रैफिक सिग्नल के पास गलती से नियमों को तोड़ रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें चालान हो जा रहा है। नई व्यवस्था होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक लाखों रुपए का चालान किया जा चुका है। आने वाले दिनों में देखना होगा कि चालान मे  कितनी कमी आती है और ट्रैफिक नियमों का लोग कितना खयाल रखते हैं

Share on