कितना होगा पटना-हावड़ा वंदे भारत की किराया? देखें स्टॉपेज और ट्रेन की टाइमिंग की पूरी जानकारी

Patna-Howrah Vande Bharat Train Route, Timing and Ticket Fare: पटना और हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का आज दूसरा ट्रायल किया जाएगा। दूसरे ट्रायल के बाद इसका किराया भी अंतिम रूप से तय कर जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना से हावड़ा के बीच चेयर कार का किराया लगभग ₹1460 रखा जा सकता है, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹2650 रखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। आइए हम आपको पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट और टाइमिंग के बारे में डिटेल में बताते हैं।

क्या होगा पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट(Patna-Howrah Vande Bharat Train Route)

पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट की बात करें तो बता दें कि बिहार में इस ट्रेन को चार स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया जाएगा, जबकि पश्चिम बंगाल में सिर्फ एक स्टेशन पर ही इसका स्टॉपेज होगा। इस दौरान पटना के दो स्टेशनों पर ट्रेंन को रोका जाएगा, जिसमें पटना जंक्शन से यह ट्रेन खुलेगी और पटना साहिब में भी इसका 2 मिनट का ठहराव रखा गया है। इसके अलावा पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मोकामा, लखीसराय, जसीडीह, आसनसोल में दो-दो मिनट के स्टॉपेज के साथ पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। फाइनल ट्रायल के बाद ट्रेन की समय सारणी जारी की जाएगी।

6 घंटे में पटना से हावड़ा पहुंचाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन(Patna-Howrah Vande Bharat Train Timing )

पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8:00 बजे पटना से खुलेगी। इसके बाद यह पटना साहिब पर 8:12 पर पहुंचेगी, जहां से 8:14 पर यह रवाना होगी। आगे ट्रेन 8:58 पर मोकामा पहुंचेगी, जहां से 9:00 बजे खुलेगी। इसके बाद 9:20 पर लखीसराय पर स्टॉपेज लेकर 9:22 पर आगे बढ़ेगी। आगे ये ट्रेन जसीडीह में 10:58 पर रुकेगी और 11:00 बजे आगे बढ़ेगी। इसके बाद ट्रेन को आसनसोल में भी 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है, जहां ट्रेन 12:13 पर पहुंचेगी और 12:15 पर वहां से खुलेगी। दोपहर 2:30 बजे ट्रेन अपने फाइनल स्टॉप हावड़ा पर पहुंचेगी।

पटना-हावड़ा ट्रेन का वापसी रुट और टाइमिंग

वही वापसी के दौरान यह ट्रेन वापस इसी रूट से होते हुए हावड़ा से 3:55 पर चलेगी। इसके बाद आसनसोल में 5:51 पर पहुंचेगी, जहां से 5:53 पर खुलेगी। इसके बाद ट्रेन जसीडीह में 7:07 पर पहुंचेगी और ठीक 2 मिनट बाद 7:09 पर आगे बढ़ेगी। लखीसराय में ट्रेन 8:37 पर, मोकामा में रात को 9:00 बजे और पटना साहिब में 9:50 पर स्टॉपेज लेगी। सभी जगह पर ट्रेन 2-2 मिनट रुकने के बाद रात्रि में 10:35 पर पटना जंक्शन पर पहुंचेगी।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- बिहार के 49 रेलवे स्टेशन की नजारा एयरपोर्ट के जैसा होगा हाइटेक, जाने क्या-क्या बदलेगा और कब?

Share on