बिहार के 49 रेलवे स्टेशन की नजारा एयरपोर्ट के जैसा होगा हाइटेक, जाने क्या-क्या बदलेगा और कब?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त यानी रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखते हुए भारतीय रेलवे के यात्रियों को नई सौगात देंगे। बता दे अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme Bihar) के मद्देनजर इन सभी स्टेशनों को आधुनिक तरीके से अपडेट किया जाएगा। केंद्र सरकार का रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का एकमात्र उद्देश्य इन्हें विश्वस्तरीय बनाना है। बता दे इस योजना के मद्देनजर केंद्र सरकार देश के 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कर रही है। इस कड़ी में पहले चरण में 508 स्टेशनों का चयन किया गया है। इनके पुनर्विकास पर सरकार 24,470 करोड रुपए खर्च कर रही है। पहले चरण में बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है।

बदलेगा रेलवे स्टेशनों का नजारा

बता दे इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के तहत स्थानीय संस्कृति विरासत को ध्यान में रखते हुए इन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। साथ ही यह सिटी सेंटर के तौर पर भी विकसित किए जाएंगे। इन रेलवे स्टेशनों के बाहर ट्रैफिक की स्मार्ट व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोगों को स्टेशन पर आते या जाते समय परेशानी का सामना ना करना पड़े।

बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का बदलेगा नजारा (Amrit Bharat Station Scheme Bihar)

सरकार की अमृत भारत स्टेशन स्कीम योजना के तहत बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का नजारा बदला जाएगा। इस दौरान सोनपुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों पर 680.8 करोड़ रुपए खर्च अनुमानित किया गया है। इसके साथ ही दानपुर के 13 स्टेशनों पर 295 करोड रुपए खर्च कर उनका पुनर्विकास किया जाएगा। इसके अलावा समस्तीपुर मंडल के 12, धनबाद मंडल के 15, डीडीयू मंडल के 7 और सोनपुर मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

बिहार के ये इन रेलवे स्टेशन का बदलेगा नजारा (Amrit Bharat Station Scheme Bihar)

  • खगड़िया-खगड़िया जंक्शन, मानसी.
  • बेगूसराय – लखमीनिया, सलौना.
  • भागलपुर- कहलगांव, नाैगछिया, पीरपैंती, सुल्तानगंज.
  • भोजपुर- आरा, बिहिया. बक्सर-डुमरांव, रघुरनाथपुर.
  • दरभंगा – दरभंगा जंक्शन
  • गया- गया जंक्शन, पहाड़पुर.
  • जमुई – जमुई, सिमतल्ला.
  • जहानाबाद-जहानाबाद.
  • नालंदा- बिहार शरीफ, राजगीर.
  • औरंगाबाद- अनुग्रह नारायण रोड,
  • मुधुबनी- जयनगर, मधुबनी, संकरी.
  • मुंगेर- जमालपुर जंक्शन.
  • मुजफ्फरपुर-ढोली, मुजफ्फरपुर जंक्शन, रामदयालु नगर.
  • पश्चिम चंपारण- नरकटियागंज जंक्शन, सुगौली.
  • पटना- बख्तियारपुर, बाढ़, फतुहा,तरेगना.
  • कैमुर(भभुआ) – भभुआ रोड, दुरगौती, कुद्रा.
  • कटिहार- बारसोई जंक्शन.
  • किशनगंज, ठाकुरगंज.
  • पूर्वी चंपारण – बापू धाम मोतिहारी.
  • पूर्णिया – बनमंखी.
  • सीतामढ़ी- सीतामढ़ी
  • रोहतास,सासाराम.
  • सहरसा – सहरसा.
  • समस्तीपुर- दलसिंह सराय, समस्तीपुर.
  • सारण – सोनपुर जंक्शन.
  • और वैशाली में हाजीपुर जंक्शन शामिल है।

इन सुविधाओं के साथ आरामदायक होगा रेलवे यात्रियों का सफर

  • स्टेशन पर पहुंचने का मार्ग
  • सर्कुलेटिंग एरिया
  • शौचालय
  • वेटिंग हॉल
  • मुफ्त वाईफाई
  • लिफ्ट और एक्सीलेटर की सुविधा
  • ब्रिज ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड
  • प्लेटफार्म पेयजल व्यवस्था की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना

भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस कड़ी में केंद्र की मोदी सरकार देशभर के कुल 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास करेगी। इस दौरान पहले चरण में कुल 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा, जिसमें बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों के नाम शामिल है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- अगस्त में होगी बिहार शिक्षक भर्ती के लिए BPSC की परीक्षा, इस दिन डाउनलोड कर ले अपना एडमिट कार्ड

Share on