अगस्त में होगी बिहार शिक्षक भर्ती के लिए BPSC की परीक्षा, इस दिन डाउनलोड कर ले अपना एडमिट कार्ड

BPSC teacher admit card : बिहार में बीपीएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त 2023 से शुरू होने वाली है। वही परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। बता दें एडमिट कार्ड को लेकर अब तक कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं की गई है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के इस हफ्ते या अगले हफ्ते के अंदर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। आप एडमिट कार्ड को इस आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

1,70,461 शिक्षकों की होगी नियुक्ति (BPSC teacher admit card)

गौरतलब है कि बिहार शिक्षक भर्ती के लिए चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 1,70,461 शिक्षक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यहां भर्तियां कक्षा 1 से 5 तक, कक्षा 9 से 10 तक और कक्षा 11 से 12 तक की कक्षाओं में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी।

BPSC में पास होने के लिए कितने अंक लाना है जरूरी

ऐसे में अगर आप ने भी इस BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने की तैयारी की है, तो बता दे कि आपक् ये 2 घंटे का पेपर 120 अंकों का होगा, जिसमें 80 संबंधित विषयों से और 40 अंक सामान्य ज्ञान से पूछे जाएंगे। इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान नेगेटिव मार्किंग भी होगी। क्वालीफाइंग पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होंगी। वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं में कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए बीएड को अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- बिहार: अब हर महीने होगी 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की परीक्षा, ऐप पर आएगा रिजल्ट; देखें एक्जाम डेट

whatsapp channel

google news

 

इसके बाद अगर लिखित परीक्षा में अभ्यार्थी के अंक समान पाए जाते हैं, तो पहले उम्र और फिर उम्र में समानता होने की स्थिति में देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार दर्ज नाम के उम्मीदवार को प्रायोरिटी दी जाएगी।

Share on