4 दिनों तक पटना सहित इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, इन 11 जिलों में वज्रपात-मेघगर्जन का अलर्ट जारी

Bihar Rain Alert: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई भागों में हल्के से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं दक्षिण पूर्व, दक्षिण पश्चिमी में मौसम विभाग की ओर से वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस अलर्ट के साथ मौसम विभाग ने लोगों से मौसम को देखते हुए घर से बाहर निकलने की अपील की है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 4 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा।

बिहार में कहां होगी बारिश(Bihar Rain Alert)?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना सहित किशनगंज जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 6 अगस्त को उत्तर बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण सहित सीतामढ़ी, शिवहर, अररिया, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और कटिहार जिले के 1-2 शहरों में भारी बारिश की संभावना है।

इस दौरान मौसम विभाग केंद्र पटना ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि एक गहरा अवदाब बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर बना हुआ है। वही मानसून द्रोणिका करनाल, मेरठ, हमीरपुर, बालासोर से होते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी नजर आ रहा है। ऐसे में इनके प्रभाव के चलते बिहार के ज्यादातर जिलों में चार दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- बिहार: अब हर महीने होगी 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की परीक्षा, ऐप पर आएगा रिजल्ट; देखें एक्जाम डेट

whatsapp channel

google news

 

वह इस दौरान मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने के आसार भी जताए हैं। बता दे गुरुवार को पटना व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ मौसम में नमी के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान दक्षिण भागों के रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ समेत अन्य भागों में हल्की बारिश भी हुई।

15 अगस्त तक धीमी होगी बारिश की रफ्तार

इस दौरान राज्य के कुछ जिलों में सबसे अधिक तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग में 8 से 9 अगस्त के बाद वर्षा की संभावना में कमी के साथ 15 अगस्त तक कम बारिश की आशंका भी जाहिर की है।

Share on