Bihar Weather: इन 7 जिलों मे मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी, 17 जिलों मे होगी हल्की बारिश और मेघगर्जन

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून की वापसी के साथ ही कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिसके साथ ही मौसम भी सुहाना हो गया है। तो वही तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। वही मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने शनिवार को 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना के साथ लोगों को मौसम का हाल देखते हुए ही घर से बाहर निकलने की सलाह नहीं दी है। इस दौरान मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी और सुपौल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (Bihar Weather)

मानसून की वापसी के साथ ही शुरू हुए झमाझम बारिश के दौर को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी पटना सहित प्रदेश के 17 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। साथ ही राज्य के तमाम हिस्सों में हल्की बारिश के पूर्वानुमान भी जताए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 2 दिनों के बाद मानसून का प्रभाव दक्षिणी भागों से उत्तरी भागों में देखने को मिलेगा। ऐसे में लोगों को मौसम का हाल देखते हुए ही अपने प्लान बनाने की जरूरत है।

इन जिलों में जमकर बरसेगा बदरा

इस दौरान मौसम विभाग ने रविवार को सुपौल, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश के पूर्वानुमान जताएं हैं। साथ ही पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में भी भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के ज्यादातर जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस कब से पटरी पर दौड़ेगी, जाने किस रुट और स्टेशन स्टॉपेज की डिटेल

whatsapp channel

google news

 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून द्रोणी रेखा अमृतसर, करनाल, दिल्ली, हमीरपुर, मध्यप्रदेश से रांची होते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की और जा रही है। ऐसे में बीते 24 घंटे से मधेपुरा कुमारखंड में लगातार बारिश हो रही है। वही अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, दरभंगा, सिवान, कटिहार, समस्तीपुर, शिवहर, भागलपुर, वैशाली और कटिहार में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Share on