बुलेट पर कश्मीरी लड़की का स्टंट video हुआ वायरल, कहा- 370 हटने के बाद यह संभव हो पाया, धन्यवाद भारत सरकार।

Kashmiri girl stunt on bullet: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहता है, इसकी वजह यह है कि हर कोई अपना फिलिंग सोशल मीडिया के जरिए ही शेयर करता है। अब इसी बड़ी मे सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर की एक बुलेट वाली कश्मीरी लड़की का विडियो वायरल हो रहा है।

बुलेट पर कश्मीरी लड़की का खतरनाक स्टंट वीडियो जो वायरल हो रहा उसमे देख जा सकता है कि एक कश्मीरी लड़की काफी सुकून से बुलेट चलाते दिख रही है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लड़की पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। वायरल वीडियो में लड़की रॉयल एनफील्ड बुलेट को हाथ  छोड़कर चलाते दिख रही है।

बुलेट पर कश्मीरी लड़की का स्टंट Video (Kashmiri girl stunt on bullet)

वीडियो फातिमा नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 21 सेकेंड का यह वीडियो को अपलोड करते ही वायरल हो गया है। अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। काफी हजार लोगों ने इसे लाइक भी दिया है ।इस वीडियो को यूज़र ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “आज मैं गर्व से कहना चाहती हूं कि मेरा कश्मीर ना केवल लड़कों के लिए बल्कि हमारे लिए भी बदल गया है। 370 और 35a हटने के बाद यह संभव हो पाया है धन्यवाद भारत सरकार।

इस वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान के फिल्म रावण का गाना बज रहा है- कैसा शर्माना आज नच के दिखा दे छम्मक छल्लो…   जिसमें लड़की काफी मस्त होकर तेज स्पीड में बुलेट चलाती नजर आ रही है। इतना ही नहीं लड़की कभी हाथ छोड़कर भी बुलेट चला रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया और लड़की को काउंसलिंग के लिए भेज दिया।

whatsapp channel

google news

 

देखें विडियो-

गौरतलब है कि ऐसा  पहली बार नहीं जब लोगों ने ट्रैफिक के नियमों कि धज्जियां उड़ाकर अपने साथ-साथ दूसरे की भी जान को जोखिम डाला है. हालकी सरकार ने रिल्स बनाने वालों के लिए कई कड़े नियम भी बनाई है , जिसमें तेज चलती बाइक पर वीडियो बनाना भी शामिल है.

Share on