इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने पर अब कितनी मिलती है सब्सिडी? फेम-2 स्कीम में संशोधन के बाद भी मिलती है काफी छूट

Subsidy On EV, Revised FAME-II subsidy: देश में लोगों का इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए भारत सरकार की ओर से FAME-II सब्सिडी ऑफर शुरू किया गया था, जिसे बीते जून महीने में बंद करने का फैसला लेकर सरकार ने लोगों को बड़ा झटका दिया। वहीं इसका असर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल पर भी पड़ा, जिसे देखते हुए भारत सरकार ने फास्टर एडॉप्शन और मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी FAME-II स्क्रीम को दुबारा कुछ बदलावों के साथ चालू करने का फैसला लेकर ईवी यूजर्स को बड़ी राहत दी है। हालांकि अब यह छूट आपको पहले के मुकाबले कम मिलेगी।

क्या है FAME-II सब्सिडी?

FAME-II सब्सिडी भारत सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन यूजर्स को दी जाने वाली एक ऐसी स्कीम है, जिसके तहत सस्ती कीमत पर इलेक्ट्रिक व्हीकल मिल जाते हैं। FAME-II सब्सिडी के बाद गाड़ी की कीमत में कई हजार रुपए की कटौती हो जाती है। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल को भरवाने में लोगों का हर महीने आने वाला लंबा खर्च भी खत्म हो जाता है, क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ईंधन की तुलना में बेहद कम खर्च करना पड़ता है।

पहले कितनी मिलती थी FAME-II सब्सिडी?

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति लोगों के रुझान को बढ़ाने के लिए भारत सरकार की ओर से इस खास छूट स्कीम को शुरू किया गया था। हालांकि जून से सरकार ने सब्सिडी में कटौती का फैसला लेकर यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। वहीं इससे पहले सरकार दो पहिया वाहनों पर 15000 प्रति KWH बैटरी क्षमता और वाहन लागत पर 40% की सब्सिडी दे रही थी। भारत सरकार की फेम- स्कीम में दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर 50% से अधिक प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी, लेकिन अब इसमें संशोधन कर बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके बाद अब आपको इस पर पहले के मुकाबले कम छूट मिल रही है।

अब नए इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर मिलती है कितनी छूट (Subsidy On EV)?

सरकार की ओर से 1 जून 2023 को या उसके बाद रजिस्टर कराए गए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू फेम-2 स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया गया है।दरअसल उद्योग मंत्रालय ने बदलावों को अधिसूचित किया है, जिसके मुताबिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अब डिमांड इंसेंटिव ₹10000 प्रति किलो वाट होगा। इस हिसाब से पहले 3 किलो वाट वाले ईवी को खरीदने पर आपकों 45,000 रुपए तक की छूट मिलती थी, जो अब घटकर 30,000 रुपए हो गई है। इस हिसाब से कुल मिलाकर आपको 3 किलोवाट वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर अब 15,000 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- Ather 450S Launch: दो अन्य साथियों के लॉंच हुआ Ather 450S, देखें एथर के तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स

Share on