Ather 450S Launch: दो अन्य साथियों के लॉंच हुआ Ather 450S, देखें एथर के तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स

Ather 450S Launch: बेंगलुरु स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक साथ लांच कर दिया है। बता दे इस दौरान कंपनी ने दौरान एक Ather 450S और Ather 450X के 2 वेरिएंट को एक साथ मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी के यह तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त बैट्री पैक और फीचर से लैस है। बात कीमत की करें तो बता दे की Ather 450S की एक्स शोरूम कीमत 1,29,999 रुपए रखी गई है, जबकि Ather 450X के 2.9KWH बैट्री पैक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,38,000 रुपए एक्स शोरूम है और इसके 3.7KWH बैटरी वाले मॉडल की कीमत 1,44,000 रुपए रखी गई है। आइये हम आपको इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Ather 450S hd Image

Ather 450S Launch – देखें डिटेल

आज Ather कंपनी के लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में सबसे पहला नाम 450S का है, जिसके एक साथ दो वैरिएंट पेश किये गए है। इस दौरान इसके पहले वैरियंट में 2.9kWh की बैटरी और दूसरे में 3.7kWh का बैटरी ऑप्शन दिया गया है। मालूम हो कि इसका 2.9kWh बैटरी पैक 111Km की रेंज देने और 3.7kWh बैटरी पैक 150Km की रेंज देनें में सक्षम होगा। बता दे इन दोनों स्कूटर के बैटरी पैक 6.4kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े हुए हैं, जिसके साथ ये दोनों 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। बता दे इसकी बैटरी 8 घंटे 36 मिनट में फूल चार्ज हो जाती है। साथ ही ये 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर नए 7.0-इंच डीपव्यू डिस्प्ले से लैस है।

Ather 450X Hd image

Ather 450X Launch- 2.9kWh वेरिएंट की डिटेल

अब बात 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरियंट की खासियत की करें तो बता दे कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9kWh बैटरी पैक और 5.4kW मोटर के साथ पेश किया गया है। सिंगल चार्ज में ये आपकों 115 Km की रेंज देने का वादा करता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा की रही है। बता दे ये स्कूटर सिर्फ 8 घंटे 36 मिनट में फूल चार्ज हो जाता है। इसके इस पहले वैरिएंट में डीपव्यू डिस्प्ले के बजाय 7.0-इंच टचस्क्रीन दी गई है।

एथर 450X (3.7kWh) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल

बता दे कि इसके दूसरे वैरियंट जिसमें 6.4kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, वो सिंगल चार्जिंग के साथ 150 Km की रेंज देने में सक्षम है। ये 5 घंटे और 45 मिनट में फूल चार्ज हो जाता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा की है। बता दे इसमें आपको 7.0-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है।

whatsapp channel

google news

 

लगभग एक जैसे है तीनों के फीचर

अब बात इन स्कूटर के सभी वैरिएंट के फीचर की करें तो बता दे कि तीनों में आपकों टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ-साथ एक मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दी गई है। साथ ही इसमें ब्रेकिंग के लिए सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक ऑफर किया गया है। इसके अलावा इस ई-स्कूटर में आपकों एक कम्बाइंड और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- OLA S1 Air VS Ather 450S: इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे, तो देखें मार्केट में मौजूद टॉप-2 मे कौन बेस्ट

साथ ही तीनों स्कूटर में आपकों 12-इंच के एलॉय व्हील भी ऑफर किया गया हैं, जिनमें 90/90 फ्रंट और 100/80 रियर ट्यूबलेस टायर लगे हुए मिल रहे हैं। इसके अलावा इसके डिजाइन हाइलाइट्स में एप्रन-इंटीग्रेटेड एलई LED हेडलाइट, हैंडलबार काउल-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स और शार्प साइड क्रीज भी दिया गया हैं।

ये भी पढ़ें- OLA S1 AIR को जबरदस्त टक्कर देने आ रहा Eblu Feo Electric Scooter, खासियत और लूक लूट ले जाएगा दिल

साथ ही बता दे कि नए एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रो राइंडिंग मोड भी दिया गया है, जिसकी वजह से इसका कीमत 20,000 रुपए बढ़ गई है।साथ ही एथर 450S में आपकों 4 राइडिंग मोड – स्मार्टईको, ईको, राइड और स्पोर्ट दिये गए हैं, जबकि 450X वैरिएंट में 5 राइडिंग मोड स्मार्टईको, इको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प भी ऑफर किये गए हैं।

Share on