OLA S1 Air VS Ather 450S: इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे, तो देखें मार्केट में मौजूद टॉप-2 मे कौन बेस्ट

OLA S1 Air VS Ather 450S : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण हर कोई इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुझान दिखा रहा है। इस कड़ी में देश के तमाम राज्यों में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए हम आपको मार्केट में मौजूद टॉप-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air और Ather 450S की कीमत से लेकर इनके फीचर और इनकी माइलेज के अंतर के बारे में डिटेल में बताते हैं। इसके साथ आपके लिए यह चुनना आसान हो जाएगा कि मार्केट में मौजूद कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे बेस्ट है। खास बात यह है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद आपको हाई ड्राइविंग रेंज देने में भी सक्षम है।

Ather 450S की कीमत और टीप स्पीड (OLA S1 Air VS Ather 450S)

इलेक्ट्रिक बाजार में Ather 450S को सबसे दमदार स्कूटर के तौर पर देखा जाता है। यही वजह है कि इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph की है। बता दे ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 115 km की रेंज देने में सक्षम होता है। वहीं इस Ather 450S स्कूटर में दमदार 3300 W की मोटर भी दी गई है और साथ ही में इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। बात कीमत की करें तो बता दे कि ये एथेर एनर्जी कंपनी ने Ather 450S स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये एक्स-शोरूम में रखी है।

Ather 450S की धांसू फीचर

अब बात Ather 450S के फीचर और इसकी खासियत की करें तो बता दे कि इसका कुल वजन 111.6 kg है। Ather 450S की सीट हाइट 780mm का है, इस लिहाज से इसे कम हाइट वाले लोग भी चला सकते है। कंपनी इस धांसू स्कूटर के साथ फास्ट चार्जर भी ऑफर कर रही है, जिसके साथ ये स्कूटर सिर्फ 5 घंटे में चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इसमें एलटीई कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट के साथ-साथ म्यूऔर कंट्रोल, नाइट मोड, मल्टीपल थीम ऑटो-ऑफ टर्न इंडिकेटर्स, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट, गाइड-मी-होम लाइट और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे जरुरी फीचर्स भी दिये गए हैं।

OLA S1 Air के फीचर और टॉप स्पीड (OLA S1 Air VS Ather 450S)

अब बात ओला के टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक OLA S1 Air की करे तो बता दे कि ये धांसू स्कूटर 85 Kmph की टॉप स्पीड देनें में सक्षम बताया जा रहा है। साथ ही इसमें आपकों 2700 W की पावर और 792 mm की सीट हाइट दी गई है। बता दे ओला कंपनी ने इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 1,09,999 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है। खास बात ये है कि OLA S1 Air स्कूटर सिर्फ 4.3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा हैं। वहीं 2 दिन पहले कंपनी ने इसका नया कलर Neon Green भी मार्केट में उतारा है। बता दे ये स्कूटर महज 4 सेकंड में 40 kmph की स्पीड पकड़ दे सकता है।

whatsapp channel

google news

 

OLA S1 Air के फीचर

बात अब OLA S1 Air के फीचर और इसके बैटरी पैक की करें तो बता दे कि ये धांसू स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 87 Km तक चलाया जा सकता है। खास बात यये है कि कंपनी इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ ओटीए अपडेट्स, रिवर्स मोड और साइड स्टैंड अलर्ट जैसे जरुरी फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- संकट में Ola का इलेक्ट्रिक बाजार! TVS के इस Electric Scooter को धड़ाधड़ 1.5 लाख लोगों ने खरीदा

इसके अलावा इस स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी का है और इसका कुल वजन 99 kg है। साथ ही इसमें आपकों 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। बता दे इस स्कूटर का व्हीलबेस 1359 मिमी का है, जिसमें टीएफटी स्क्रीन के साथ-साथ आपकों सेफ्टी के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी ऑफर किया गया है।

Share on