गूगल कहां से कमाता है? जानते है मुफ्त में ज्ञान बांटने वाला ये Google हर सेकेंड में छापता हैं लाखों के नोट

Google Income Source: जब भी हमें किसी सवाल का जवाब नहीं मिलता तो हम सबसे पहले उसे फोन या लैपटॉप उठाकर गूगल से ही पूछते हैं। आज की दुनिया में गूगल एक ऐसे बाबा है, जिनके पास हर क्षेत्र से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाता है। गूगल न सिर्फ हमारी ज्ञान की जिज्ञासा को शांत करता है, बल्कि साथ ही यह हमारे ज्ञान के दायरे को और बढाता भी है। ये हमें देश के साथ-साथ विदेश से भी जोड़े रखता है। गूगल ये सभी सर्विसेज आपको फ्री में देता है। ऐसे में आखिर यह फ्री गूगल बाबा की कमाई होती कहां से है? इस सवाल का जवाब ढूढ रहे है तो क्या आप जानते हैं कि गूगल हर 2 मिनट में 2 करोड़ रुपए की कमाई करता है। गूगल की कमाई का जरिया क्या है? इस बारे में आइए हम आपको बताते हैं।

ये है गूगल की कमाई का असली जरिया

बता दे गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट है और अल्फाबेट की कमाई हर सेकंड में अरबों वह डॉलर की है। हालांकि इसकी ज्यादातर सर्विसेज यूजर्स तक बिल्कुल मुफ्त में पहुंचती है। तो ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर इसकी कमाई होती कहां से है? तो बता दें कि जब भी आप गूगल की हर मिनट की कमाई को सर्च करेंगे, तो आपको उसके आंकड़े देखकर बड़ी हैरानी होगी। गूगल की कमाई को समझने के लिए यह जरूरी है कि सबसे पहले आप इसके बिजनेस मॉडल को समझे। कंपनी एक-दो तरीके से नहीं बल्कि कई तरह से पैसे कमाती है। गूगल की सबसे ज्यादा कमाई एडवरटाइजिंग के जरिए होती है, ऐसे क्या है गूगल की कमाई का पूरा गणित…?

कैसे और कहां से कमाई करता है गूगल?

जब भी कोई यूज़र गूगल पर सर्च करता है, तो वह यह बात बखूबी जानता है कि उसके लिए यह प्लेटफार्म बिल्कुल फ्री है। हालांकि इस पर कई ऐसे ही सर्विसेज होती है जो पेड होती है ।करोड़ों लोग रोजाना इस प्लेटफार्म पर बहुत कुछ सर्च करते हैं। कंपनी उनके सर्च रिजल्ट से जुड़े ऐड के जरिए कमाई करती है। कंपनी उनसे जुड़े ऐड्स को दिखाती है और यही गूगल की कमाई का सोर्स होता है। इसके अलावा कंपनी हार्डवेयर क्लाउड सर्विसेज और प्रीमियम कंटेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती है।

हैरान कर देंगे गूगल की कमाई के आंकड़े (Google Income)

बता दे गूगल हर मिनट में औसतन 2 करोड रुपए की कमाई करता है। गूगल के लिए एक कमाई के लिहाज से 2021 की दूसरी तिमाही सबसे ज्यादा बेहतरीन रही थी। दरअसल गूगल ने साल 2021 की दूसरी तिमाही में 61.9 बिलीयन डॉलर की कमाई की थी। गूगल की इस कमाई में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी गूगल सर्च की ही थी। गूगल को सर्च में 35.8 बिलियन यानी करीबन तो 2,66,695 करोड रुपए की कमाई हुई थी। इस हिसाब से गूगल ने हर मिनट में 2 करोड रुपए (google income per minute in rupees) कमाए थे।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- Urfi Javed Earning: उर्फी जावेद के आगे फीकी है गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की कमाई, इतनी है एक महीने की इनकम

बता दे गूगल सबसे ज्यादा पैसा एडवरटाइजिंग के जरिए ही कमाता है। निधि स्टॉक एक्सचेंज के डाटा रिलीज के मुताबिक जनवरी से मार्च 2023 तक गूगल ने 5.77 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है। यह कमाई सिर्फ 3 महीने की है। ओवरऑल कमाई में एडवरटाइजिंग का 57.8% हिस्सा है, जो करीबन 3.45 लाख करोड़ रुपए है। इसके अलावा गूगल क्लाउड समेत एडसेंस से भी कंपनी ने 10.7 फीसदी यानी करीबन 1,26,000 करोड रुपए कमाए हैं।

Share on