SP160 और Unicorn में कौन है आपके लिए बेस्ट? देखिये दोनों बाइक की एक-एक तुलना

Honda SP160 VS Honda Unicorn : होंडा कंपनी ने हाल ही में अपने धमाकेदार बाइक Honda SP160 को लांच किया है। माना जा रहा है कि यह SP125 का बड़ा वर्जन है। इसका डिजाइन भी लगभग इससे मेल खाता है। होंडा SP160 का मुकाबला इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में 160cc की आने वाली दूसरी बाइक से किया जा रहा है, लेकिन इसके लिए सबसे बड़ी चुनौती कंपनी की ही 160CC की दूसरी बाइक होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) बनी हुई है, जिसके चलते ग्राहक भी कंफ्यूज हो रहे हैं कि 160cc के सेगमेंट में होंडा यूनिकॉर्न बेस्ट है या फिर होंडा SP160… अगर आप भी इस कंफ्यूजन से जूझ रहे हैं, तो लिए हम आपकी इस परेशानी को इन दोनों बाइक की खूबियां और उनके अंतर के साथ दूर कर देते हैं।

Honda SP160 VS Honda Unicorn

सबसे पहले बात Honda SP160 और Honda Unicorn की इंजन अंतर की करते है। बता दे कि होंडा एसपी160 और यूनिकॉर्न दोनों 160सीसी की दमदार इंजन वाली बाइक्स हैं। इस दौरान एसपी 160 में यूनिकॉर्न के ही 160सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये बात अलग है कि होंडा यूनिकॉर्न लंबे समय से सेल हो रही है तो ज्यादातर लोग इसके बारें में जानते है। वहीं होंडा एसपी160 की बिक्री अभी हाल ही में शुरु हुई है।

होंडा कंपनी ने अपनी एसपी160 बाइक में यूनिकॉर्न की तरह ही 162.71 सीसी का इंजन और उसके साथ 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन ऑफर किया है। ये दमदार इंजन 7500 rpm पर 13.27 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 5500 rpm पर 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा हैं। इसके साथ ही दोनों बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी ऑफर ही किया गया है। साथ ही एसपी160 और यूनिकॉर्न मदोनों ही बाइक में होंडा कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।

Also Read:  Bajaj CNG Bike: 5 से 6 CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी,18 जून को होगी पहली बाइक की एंट्री

फीचर का अंतर

इब बात दोनों बाइक के स्पेसिफिकेशन की करें तो बता दे कि दोनों बाइक्स में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एडजस्टिबल मोनोशॉक सस्पेंशन ऑफर किया गया है। हालांकि इस दौरान कंपनी ने, यूनिकॉर्न में 13 लीटर और एसपी160 में 12-लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाले टैंक आपको दिये है। साथ ही यूनिकॉर्न में कंपनी ने हैलोजन हेडलाइट और सिंगल डिस्क ब्रेक चालक की सुुरक्षा के लिए दिया है, जबकि एसपी160 में एलईडी हेडलाइट और डुअल डिस्क ब्रेक ऑफर किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

इस दौरान फीचर्स के मामले में भी एसपी160 बाइक होंडा यूनिकॉर्न से बेहतर है। दरअसल होंडे यूनिकॉर्न का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से एनालॉग पर बेस होता है, जबकि एसपी160 में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो इसे बेहतर बनाता है। साथ ही इसमें फ्यूल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और गियर पोजीशन इंडिकेटर डिजिटल जैसे जरूरी फीचर भी मिलते हैं। लुक और स्टाइल के मामले में भी होंडा एसपी160 बाइक होंडा की यूनिकॉर्न से ज्यादा मस्कुलर है। साथ ही इसका टायर भी ज्यादा पावरफुल है।

कीमत का अंतर

अब बात Honda SP160 VS Honda Unicorn के बीच कीमत के अंतर की करें तो बता दे कि होंडा यूनिकॉर्न की कीमत 1,09,800 रुपये, दिल्ली एक्स-शोरूम रखी गई है, जबकि एसपी160 सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,17,500 रुपये, एक्स शोरुम और डबल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,21,900 रुपये, एक्स-शोरूम तय की गई है। इस हिसाब से एसपी160 बाइक होंडा यूनिकॉर्न से 7,700 रुपये मंहगी है।

ये भी पढ़ें- एक टायर वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया हंगामा! ना पेट्रोल पीती है ना बैलेंस खोती है; आपने देखी ये धांसू बाइक?

Share on