बिहार के सरकारी स्कूलों में 60 दिन की छुट्टी ! शिक्षा विभाग ने जारी किया पूरा प्लान; देखें

Bihar government school holiday list 2023: शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के तमाम सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश तालिका जारी की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई इस अवकाश तालिका में सभी प्रारंभिक विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टियों एकरूपता में लाने के प्रयास के मद्देनजर सालाना छुट्टी के प्लान का शेड्यूल बनाया गया है। खास बात यह है कि इसके तहत सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में एक साथ अवकाश देना संभव हो जाएगा। क्या है शिक्षा विभाग की अवकाश तालिका आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

स्कूलों में मिलेगी कुल 60 दिन की छुट्टियां

बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से नए साल से पहले जिले के सभी सरकारी स्कूलों में एवं त्योहारों के साथ-साथ अन्य अवसरों को लेकर कुल 60 दिनों की छुट्टियों की अवकाश तालिका बनाई गई है। ऐसे में बता दे कि जहां साल 2023 में 8 पर्व त्योहारों की छुट्टियां रविवार को पड़ने के कारण अलग से छुट्टी नहीं दी गई है। इसके साथ ही हर साल पड़ने वाली महान हस्तियों की जयंती के मौके पर अब विद्यालय खुले रहेंगे।

Bihar government school

इन दिनों पर अब खुले रहेंगे स्कूल

साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से नए साल से गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, स्कूल के वार्षिक महोत्सव एवं अन्य महान महापुरुषों की जयंती पर विद्यालय को खुला रखकर इन संबंधित महापुरुषों के बारे में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश इस अवकाश तालिका में जारी किए गए हैं। इसके साथ ही महान हस्तियों की जयंती पर विद्यालय में हर साल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए विद्यालय को खोला जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही मुस्लिम त्यौहार-पर्व का निर्धारण जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा चांद के दृष्टिगोचर होने के आधार पर परिवर्तित किया जा सकता है।

whatsapp channel

google news

 

जिला अधिकारी को फेरबदल करने की अनुमति

शिक्षा विभाग की ओर से इस अवकाश तालिका के साथ जारी किए गए निर्देशों में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को छुट्टी की तारीखों में आवश्यकता अनुसार एवं स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फेरबदल करने की छूट दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में बताया गया है कि इस फैसले के साथ शिक्षकों को छुट्टी से संबंधित समस्या में भी राहत मिल जाएगी। हर साल की तरह इस साल भी शिक्षकों को साल के अंतिम महीनों में 3 दिनों का निरीक्षण अवकाश रहेगा। इस दौरान भी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बता दे कि राज्य के किसी भी सरकारी विद्यालय के शिक्षक सामूहिक रूप से निरीक्षण अवकाश लेकर विद्यालय को बंद नहीं रख सकेेंगे। शिक्षकों की आवश्यकता अनुसार एक-एक कर निरीक्षण अवकाश लेना अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है

यह 8 त्यौहार रविवार को पड़ेंगे

बता दे साल 2023 में 8 महत्वपूर्ण त्यौहार रविवार के दिन पड़ रहे हैं। ऐसे में इनके लिए कोई अतिरिक्त छुट्टी नहीं दी जाएगी। नए साल के कैलेंडर के मुताबिक 1 जनवरी, मकर संक्रांति 15 जनवरी, संत रविदास जयंती 5 फरवरी, वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव 23 अप्रैल, कबीर सिंह जयंती 4 जून, विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, दुर्गा पूजा कलश समापन 15 अक्टूबर और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जयंती 3 दिसंबर यानी सभी त्यौहार रविवार के दिन रहे है। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से इन सभी के लिए कोई अतिरिक्त छुट्टी देने की व्यवस्था इस साल से नहीं होगी।

बिहार स्कूल की छुट्टी: वर्ष 2023 में त्योहारों की सूची

  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस – गुरुवार
  • 5 फरवरी – मो. हजरत अली का जन्मदिन- रविवार
  • 18 फरवरी- महाशिवरात्रि- शनिवार
  • 7 मार्च- होलिका दहन- मंगलवार
  • 8 मार्च – होली – बुधवार
  • 30 मार्च- रामनवमी- गुरुवार
  • 04 अप्रैल- महावीर जयंती- मंगलवार
  • 07 अप्रैल – गुड फ्राइडे – शुक्रवार
  • 14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन्मदिवस – शुक्रवार
  • 22 अप्रैल- ईद उल फितर- शनिवार
  • 05 मई – बुद्ध पूर्णिमा – शुक्रवार
  • 29 जून- बकरीद- गुरुवार
  • 29 जुलाई – मुहर्रम – शनिवार
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस – मंगलवार
  • 31 अगस्त- रक्षाबंधन- गुरुवार
  • 07 सितंबर- जन्माष्टमी- गुरुवार
  • 28 सितंबर- बारावफात- गुरुवार
  • 02 अक्टूबर – गांधी जयंती – सोमवार
  • 23 अक्टूबर- महानवमी- सोमवार
  • 24 अक्टूबर- विजयादशमी- मंगलवार
  • 12 नवंबर- दिवाली- रविवार
  • 13 नवंबर- गोवर्धन पूजा- सोमवार
  • 15 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती- बुधवार
  • 27 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा- सोमवार
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस – सोमवार
Share on