Weather Report: बिहार मे धीरे-धीरे दस्तक देनी लगी ठंड, नए साल का स्वागत करेगा शीतलहर; देखें पूरी रिपोर्ट

Bihar Weather Report: देश के तमाम हिस्सों में ठंड का कहर अपने चरम पर है। ठंड के चलते कई राज्य शीतलहर की चपेट में है। ऐसे में बिहारी भी ठंड के इस कहर से अछूता नहीं है। बिहार में हर दिन बढ़ती ठंड के साथ पारा नीचे गिरता (Bihar Weather Report) जा रहा है। वहीं मौसम विभाग (Weather Department Report Today) की ओर से राज्य के कई जिलों में ठंड को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते 24 घंटे की बात करें तो बता दें कि बिहार के भागलपुर जिले में हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है। जिले के सबौर प्रखंड को जिले का सबसे ठंडा इलाका बताया जा रहा है, जहां तापमान सबसे कम दर्ज किया गया।

Bihar Cold Weather

ठंड के कहर को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दें कि सोमवार की रात को भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने के पूर्वानुमान जारी किए गए हैं। इसके साथ ही विभाग ने भागलपुर सहित कई जिलों में ठंड और कोहरे को लेकर आने वाले 5 दिनों की रिपोर्ट भी जारी की है और बताया है कि नए साल की दस्तक में पारा कितना गिरेगा और कौन सा जिला सबसे ठंडा होगा।

बिहार के 5 दिनों की ‘ठंडी रिपोर्ट’

मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के भागलपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति के साथ-साथ शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। सोमवार की रात में तापमान में भारी गिरावट के साथ कनकनी भी बढ़ जाएगी। इसके साथ ही शक्तिशाली पछुआ हवा चलने से लोगों को शरीर में हाड़ कपा देने वाली ठंड का अनुभव होगा।

whatsapp channel

google news

 

बता दे आने वाले 5 दिनों को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में यह भी बताया गया है कि दिसंबर के उत्तरार्ध में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट होगी, जिसके चलते दूसरे शहरों से ज्यादा ठंड ग्रामीण इलाकों में पड़ेगी और इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

भागलपुर के आसपास के जिले रहेंगे ज्यादा ठंडे

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को प्रदेश में दिन और रात में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान विभाग में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक का पूर्वानुमान जताया है। वहीं दोपहर में अन्य दिनों की तुलना में तापमान कुछ ऊपर आ सकता है, लेकिन शाम ढलने के साथ ही ठंड का कहर और भी बढ़ जाएगा। इस दौरान मौसम विभाग ने पूर्णिया जिले में रात में तापमान के 5 डिग्री से नीचे जाने की संभावना जताई है। साथ ही खगड़िया में हल्की बारिश हो सकती है। बता दे बीते 24 घंटों में सहरसा में 10.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Bihar Cold Weather

घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द

बता दें कि बीते 2 दिनों से देश के तमाम हिस्सों में घने कोहरे के कहर से लोगों को आवागमन में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में घने कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है। बता दे रविवार को भागलपुर पहुंचने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अपने समय से काफी देर में अपने स्टेशन पर पहुंची। इन ट्रेनों को घने कोहरे के कारण कई बीच में बार रोकना पड़ा। ऐसे में रविवार को अचानक बढ़ी ठंड के कारण कई ट्रेनें लेट हुई तो कई ट्रेनों को रद्द किया गया।

Share on