आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे बिहार के इन 7 जिलों से गुजरेगा, जाने कहां तक पहुंचा काम

Amas-Darbhanga Expressway project: आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे 119 का काम चल रहा है। बता दें कि यह एक डी ग्रीन फील्ड फोरलेन एक्सप्रेसवे होगा, जिसके निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है। वही इसकी लेटलतीफी के कारण इसके निर्माण का काम काफी लंबे समय से लटका हुआ है। बता दें इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का रूट बिहार के 7 जिलों से होकर गुजरेगा, जिसमें औरंगाबाद, जहानाबाद, नालंदा, पटना, वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा का नाम शामिल है।

जानकारों के मुताबिक सबसे खराब हालात जहानाबाद जिले में है, जहां जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की करीब 10 फ़ीसदी राशि का ही अब तक भुगतान किया गया है। वही बात दूसरे जिलों की करें तो बता दें कि समस्तीपुर जिले की स्थिति अच्छी है, जहां पर 90% मुआवजा की रकम का भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी भुगतान प्रक्रिया जारी है, जिसमें कई जगहों पर 60% से 70% की मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है।

जमीन अधिग्रहण के चलते रुका काम

आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण की प्रक्रिया मई-जून 2022 से शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन अक्टूबर-नवंबर 2022 तक इसकी निर्माण प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। वहीं अब 14 जनवरी 2023 के बाद इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सूत्रों की माने तो जहानाबाद जिले में जमीन अधिग्रहण के मुआवजे के चलते यह पूरा मामला अटका हुआ है। इस जिले में जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में अभी भी यहां पर निर्माण प्रक्रिया शुरू होने में काफी लंबा समय लग सकता है।

कई मायनों में महत्वपूर्ण है आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे

जानकारों के मुताबिक 7 जिलों की कनेक्टिविटी के बीच यह एक्सप्रेस वे बन रहा यह है। ऐसे में आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे कई महीनों से महत्वपूर्ण बताया जा रहा है, क्योंकि इसके निर्माण से दक्षिण बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ अच्छे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इसके साथ ही भविष्य में यह झारखंड बॉर्डर से नेपाल बॉर्डर को भी जोड़ेगा। यही वजह है कि इससे कई पहलुओं के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

whatsapp channel

google news

 

जानकारों के मुताबिक इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार पैकेज में करीब 199 किलोमीटर लंबाई में करीब 6,927 करोड रुपए की लागत से किया जाना माना जा रहा है। बता दे इसे बनाने के लिए निर्माण एजेंसियों का चयन किया जा चुका है, जो इसका निर्माण चार चरणों में करेंगी। मालूम हो कि पहले चरण में आमस-शिवरामपुर खंड पर करीब 55 किलोमीटर, दूसरे चरण में शिवरामपुर-रामनगर खंड पर 54.30 किलोमीटर, तीसरे चरण में समस्तीपुर के कल्याणपुर से दरभंगा के बल्लभ भद्रपुर तक 43 किलोमीटर और चौथे चरण में ताल 10 टाल दसराहा- बेला नवादा खंड के बीच करीबन 44.09 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा

किस रूट से गुजरेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे औरंगाबाद के निकट एनएच 19 से शुरू होगा। इसके बाद यह जहानाबाद, नालंदा और पटना की कच्ची दरगाह बिदुपुर 6 लेन गंगापुर से होते हुए हाजीपुर के कल्याणपुर, समस्तीपुर के ताजपुर से होते हुए दरभंगा के डेला नवादा के नजदीक nh27 से जाकर जुड़ जाएगा। इसके बाद यह है राजधानी पटना में रामनगर से कच्ची दरगाह बिदुपुर, पटना रिंग रोड से होते हुए आगे आएगा।

इसके बाद यह आगे दरभंगा सड़क, गोपालगंज किशन एनएच को स्वर्णिम चतुर्भुज मोहनिया-डोभी एनएच से भी जोड़ेगा। ऐसे में इस रूट पर बनने वाले इस एक्सप्रेस वे से इन सभी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और साथ ही लोगों के लिए रोजगार के अवसर पर खुलेंगे।

Share on