Electric Scooter: आ गया Yamaha का नया Electric Scooter, जाने कीमत से लेकर माइलेज तक सबकुछ

Yamaha electric scooter: पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बीच आजकल लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vahical) के प्रति झुकाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों की नजर हाल फिलहाल में लांच होने वाले नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टिकी रहती है। अगर आप भी कम कीमत में बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो बता दें कि यामाहा कंपनी (Yamaha Company) ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (New Electric Scooter) लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस स्कूटर में ग्राहकों को बेस्ट माइलेज के साथ-साथ कई नए-नए जबरदस्त फीचर्स भी मिल रहे हैं। बात इसकी कीमत की करें तो बता दें कि यह भी आपके बजट में एकदम फिट है।

यामाहा लॉन्च करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Yamaha Electric Scooter)

भारत की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने हाल ही में नए वर्जन के साथ अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटो सेक्टर में लॉन्च करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि यामहा कंपनी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर दूसरी कंपनियों के लिए तगड़ा कंपटीशन बन सकता है। इस स्कूटर में कई बदलावों के साथ कई मॉडिफाइड फीचर्स भी दिए जा रहे हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों में नए परिवर्तन लेकर आएंगे। यामहा कंपनी कई दिनों से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब जाकर कंपनी ने इसका ऐलान किया है, जिसके तहत उन्होंने अपने पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha E01 electric scooter लॉन्च करने की प्लानिंग की है

क्या है Yamaha E01 electric scooter के फीचर्स (Yamaha E01 Electric Scooter Feature)

Yamaha E01 electric scooter के फीचर्स की बात करें तो यह कुछ नए धमाकेदार फीचर्स के साथ ऑटो सेक्टर में धमाल मचाने वाला है, जिसकी वजह से दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों की परेशानी बढ़ सकती है। साथ ही इसमें दो बैटरी पैक का सपोर्ट भी दिया जा रहा है, जिसमें आप मूवेबल बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बैटरी आप के समय को बचाने के साथ-साथ किसी भी जगह चार्जिंग प्वाइंट पर चार्ज होने की क्षमता भी रखती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत इसका इंटीरियर डिजाइन भी है, जिससे सेटिंग सुविधाएं काफी कंफर्टेबल मिल रही है।

Yamaha E01 electric scooter

whatsapp channel

google news

 

80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम (Yamaha E01 electric scooter Range)

इसके अलावा Yamaha E01 electric scooter में आपको 19.2v और 50.4v का दो पावर बैटरी सपोर्ट भी मिल रहा है, जिससे बैटरी में अनावश्यक साउंड लगभग ना के बराबर होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट भी काफी मजबूत और चौड़ी है, जिससे आप इस पर कोई भी भारी समान आराम से रख कर ले जा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में गजब का बैटरी पावर भी दिया गया है, जो एक बार चार्ज होने के बाद आपको 80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

Yamaha E01 electric scooter

Yamaha E01 electric scooter की कीमत (Yamaha E01 electric scooter Price)

बात यामाहा कंपनी के इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की करें तो बता दे कि यह 1 लाख से 1.5 लाख की रेंज में मिल सकता है। इसकी कम कीमत के कारण दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की निर्माता कंपनियों पर सेलिंग का प्रभाव पड़ सकता है। बता दे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल लांच किया जाएगा, जिसे लेकर यामहा कंपनी ने तेज स्पीड में काम करना शुरू कर दिया है। इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको फाइनेंस से लेकर दूसरी तरह की तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी। ऐसे में आप अपने हिसाब से इसकी बुकिंग और खरीद कर सकते हैं।

Share on