पूर्व मध्य रेल ने बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड, हैरान कर देंगे आपको रेलवे के कमाई के आंकड़े

Indian Railway Income: भारतीय रेलवे (Indian Railway) से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे की कमाई को लेकर कई बार चर्चा भी होती है। इस कड़ी में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही अप्रैल से जून महीने में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नई उपलब्धि हासिल (East Central Railway Created New Record) की है। बता दे पूर्व मध्य रेलवे ने इस दौरान कुल 6837.16 करोड रुपए की प्रारंभिक आय प्राप्त की है, जो कि पिछले वर्ष जून माह तक की प्राप्ति प्रारंभिक आय से 25% ज्यादा है।

पूर्व मध्य रेलवे ने कमाई में रचा कीर्तिमान

रिकॉर्ड के मुताबिक जून महीने में पूर्व मध्य रेलवे ने 2301.82 करोड रुपए की इनकम की है, जो कि पिछले महीने के मुकाबले में 29.74% ज्यादा है। बता दे बीते साल 2021 में जून महीने के दौरान पूर्व मध्य रेलवे ने 1774.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। बता दे पूर्व मध्य रेल के मुख्य सचिव अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी साझा की है।

whatsapp channel

google news

 

बात आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दें चालू वित्त वर्ष के जून माह की करे तो बता दे यात्री यातायात से 837.23 करोड रुपए की कमाई की है। यह आय बीते साल के जून माह की कमाई से ज्यादा है। बीते साल 417.66 करोड़ की तुलना में लगभग इस महीने की कमाई दुगनी हुई है।

मालवाहक गाड़ी में भी की दुगनी कमाई 

इसके अलावा माल ढुलाई के क्षेत्र में भी पूर्व मध्य रेलवे ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। साल 2022-23 के जून महीने तक पूर्व मध्य रेलवे ने 40.05 मिलियन माल की ढुलाई की थी। यह आंकड़ा पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि के आंकड़ों के मुताबिक 11.84% ज्यादा है। बता दे बीते साल माल ढुलाई पूर्व मध्य रेलवे ने इस माह के दौरान 41.17 मिलियन टन ढुलाई की थी।

Share on