अमिताभ बच्चन की साली टीचर तो साढू भाई करते हैं फिल्मों मे काम, सलमान खान के बन चुके हैं पिता

Jaya Bachchan Sister: जया भादुरी और अमिताभ बच्चन की 1973 में शादी हुई थी। दोनों जब फिल्मी दुनिया में एक बड़े पोजीशन पर पहुंच गए तब दोनों ने शादी का फैसला लिया था। जया बच्चन की बहन का नाम रीता भादुरी है जिन्हें थिएटर और कला जगत में काफी रुचि थी। इनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

कौन हैं अमिताभ बच्चन के साढू भाई (Jaya Bachchan Sister Husband)

अमिताभ बच्चन के साढू भाई सालों से पर्दे पर एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। वह हिंदी सिनेमा का एक परिचित चेहरा है। उन्होंने मैंने प्यार किया, हम साथ साथ हैं, बुड्ढा होगा तेरा बाप, और आरक्षण जैसी फिल्मों में काम किया है। यह एक बेहद ही फेमस एक्टर है।

राजीव वर्मा

राजीव वर्मा है अमिताभ बच्चन के साढू भाई

यह एक्टर स्क्रीन पर सलमान खान और तब्बू के पिता के रोल में भी नजर आ चुके हैं और इनका नाम है राजीव वर्मा। वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन कभी भी वह जया बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करते हैं।

Jaya bachchan Sister

होशंगाबाद के रहने वाले हैं राजीव वर्मा

राजीव वर्मा होशंगाबाद के रहने वाले हैं और उन्होंने भोपाल में थिएटर किया और इसके दौरान उनकी मुलाकात रीता से हुई। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और 1976 में शादी के बंधन में बढ़ गए।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: पिता को KISS करने से लेकर टॉपलेस फोटोशूट तक बदनाम रहीं Pooja Bhatt, अब बोलीं- लोगों का नजरिया खराब

रिपोर्ट के अनुसार राजीव वर्मा एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला लिया वही रीता ने भी टीचर बनने का फैसला लिया और वह सेंट्रल स्कूल में अंग्रेजी की प्रोफेसर बन गई। रीता और राजीव के दो बेटे हैं। राजीव ने 38 साल की उम्र में सिनेमा जगत में कदम रखा और आज उन्होंने अपना पैर जमा लिया है।

Also Read: 89 साल पहले एक आइस्क्रीम के बराबर थी आप की साइकिल की कीमत, नहीं यकीन तो देख लें ये पुराना बिल

Share on