पासपोर्ट के लिए भाग-दौड़ खत्म, अब नहीं होगी परेशानी, बस एक डॉक्यूमेंट से बन जाएगा पासपोर्ट

Easy way for passport: सामान्य लोगों का मानना है कि पासपोर्ट बनाना बहुत ही मुश्किल काम होता है और इसके लिए पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगाने होते हैं। पहले से ही मान लेते हैं कि पासपोर्ट एक बार में नहीं बन सकता। पासपोर्ट अधिकारी के अनुसार लोगों की अवधारणा बिल्कुल ही गलत है। विदेश मंत्रालय के द्वारा पहले की तुलना में पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को अब बहुत ही आसान बना दी गई है। अब केवल एक डॉक्यूमेंट से पासपोर्ट बन सकता है तो आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स।

पासपोर्ट बनाने के लिए इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरतEasy way for passport

पासपोर्ट के लिए जन्म प्रमाण पत्र के अलावा निवास प्रमाण पत्र की भी जरूरत पड़ती है। इसके लिए सरकार के द्वारा 18 विकल्प दिए जा रहे हैं और इसमें वोटर आईडी कार्ड से लेकर बिजली बिल तक शामिल है। कई बार ऐसा होता है लोग किराए के मकान में रहते हैं इसकी वजह से निवास प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी आती है लेकिन जिस विकल्प के संबंध में हम बताने वाले हैं वह आसान तरीका है। यह सब के पास होता है लेकिन लोग इसके अलावा ने विकल्पों के चक्कर में पड़ जाते हैं।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रेम सिंह ने जानकारी दिया कि पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए सबसे आसान तरीका निवास प्रमाण पत्र के लिए बैंक का पासबुक हो सकता है। किसी भी सरकारी बैंक के पासबुक की मदद से पासपोर्ट बनाया जा सकता है उन्होंने बताया कि पासबुक में आवेदन पर लगी फोटो होनी चाहिए।

Also Read: दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी में शामिल हुआ DU, भारत के ये 56 संस्थान भी हैं लिस्ट में शामिल

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही इसमें लेटेस्ट एंट्री होनी चाहिए। पासपोर्ट ऑफिस इसी से आपकी सारी जानकारी निकाल लेगा। इस तरह केवल एक डॉक्यूमेंट से आप आसानी से पासपोर्ट बना सकते हैं और पासवर्ड बनवाने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बनता है पासपोर्ट

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आगरा अलीगढ़ बागपत बुलंदशहर गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद हापुड़ हाथरस मथुरा मेरठ मुजफ्फरनगर सहारनपुर और शामली जिले में पासपोर्ट बनता है।

ये भी पढ़े- सुनो बढ़ाना चाहते हो बाइक की माइलेज? तो बस अपना ले ये ट्रिक, लंबा फर्राटा भरेगी आपकी बाइक!

Share on