दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी में शामिल हुआ DU, भारत के ये 56 संस्थान भी हैं लिस्ट में शामिल

QS World University Ranking 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की सबसे सस्टेनेबल यूनिवर्सिटी बन गई है।QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी को 220 रैंक मिला है जो की रैंकिंग के हिसाब से भारत के सभी यूनिवर्सिटी में अच्छी रैंकिंग है। जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में पहले स्थान पर विश्व का टोरंटो यूनिवर्सिटी है जबकि कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी को दूसरा और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है।

QS World University Ranking- दिल्ली यूनिवर्सिटी सहित इन भारतीय संस्थानों ने बनाई जगह

इस रैंकिंग लिस्ट में भारत के 56 इंस्टीट्यूशन ने जगह बनाई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी को छोड़कर बाकी सभी का रैंक 300 से अधिक है इसमें DU के बाद सबसे अच्छी रैंकिंग आईआईटी बॉम्बे की है। तीसरा स्थान पर आईआईटी मद्रास है जिसका 344 व रैंक है जबकि आईआईटी खड़कपुर 349 वें और आईआईटी रुड़की 387 वें और आईआईटी दिल्ली 426 वें स्थान पर है ।

Also Read:Jharkhad News: बोकारो वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बोकारो एयरपोर्ट से 28 फरवरी से शुरू नियमित उड़ाने

जाने कैसे होता है यह मूल्यांकन (QS World University Ranking)

यूनिवर्सिटीज का सस्टेनेबिलिटी का मूल्यांकन ऐसी पट्टी का उपयोग करके किया जाता है जिसमें दुनिया का सबसे बड़ी पर्यावरण नियम सामाजिक और शासन चुनौतियों से निपटने के लिए किसी संस्थान की क्षमता को मापने के लिए किए गए डिजाइन के सांकेतिक शामिल।

whatsapp channel

google news

 

इन भारतीय यूनिवर्सिटी को भी मिली जगह

इस लिस्ट में भारत के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, अन्ना यूनिवर्सिटी और भारतीय विज्ञान संस्थान को भी जगह मिली है। VIT को 449 व और अन्ना यूनिवर्सिटी को 496 और भारतीय गृह विज्ञान संस्थान को 505 वा रैंक कहां से हुआ है।

Share on