बोधगया में पहली बार शुरू हो रहा है हेलीकॉप्टर सेवा, आसमान से लीजिये एरियल व्यू का मज़ा; जानिए किराया

Bodh Gaya Hellcopter Seva: बिहार के किसी शहर में पहली बार हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू की सुविधा शुरू की जाएगी। महाबोधि एविएशन हेलीकॉप्टर सर्विस द्वारा हवाई नजारा देखने की यह सुविधा गया और बोधगया में 10 दिसंबर से शुरू होने वाली है। आम नागरिकों के साथ-साथ यह सुविधा विदेश से आने वाले नागरिकों के लिए भी उपलब्ध की जाएगी ताकि पर्यटन का प्रचार प्रसार हो सके।

Bodh Gaya Hellcopter Seva- पर्यटन को हेलीकॉप्टर से दिखाया जाएगा हवाई नजारा

इसके साथ ही साथ महाबोधि एविएशन इस सुविधा को कम से कम दर पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। बिहार के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एविएशन के अधिकारियों ने जानकारी दिया की पहली बार यह सेवा शुरू होने वाली है।

रोजाना सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 7 सीटों वाले हेलीकॉप्टर से पर्यटकों और शौकीन लोगों के लिए गया और बोधगया में एरियल व्यू की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा बिहार के पर्यटन को एक नई दिशा प्रदान करेगी।

Bodh Gaya Hellcopter Seva- जानिए कितना होगा इसका किराया

बता दे की सेवा के अंतर्गत पहले चरण में गया और बोधगया स्थित प्रेतशिला विष्णु पद मंदिर रामशिला डुंगेश्वरी और बोधगया की हवाई यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए प्रारंभिक रूप से 7 से 8 रुपए का किराया रखा गया है और इसके लिए गया से राजगीर कुशीनगर सारनाथ की हवाई यात्रा भी शुरू होगी।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: बिहार सरकार बस खरीदने के लिए दे रही पैसे, बस करें यह छोटा सा काम और बन जाएँ बस मालिक

बौद्ध सर्किट पैकेज से आप घूम सकेंगे बौद्ध जीवन से जुड़ी यह स्थान पर

एविएशन के लोगों ने जानकारी दिया कि सरकार के बुद्ध सर्किट पर विशेष रूचि रखते हुए इसमें बुद्धिस्ट सेर्किट के लिए पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है। इसके लिए एकदिवसीय पैकेज के अंतर्गत वैशाली राजगीर नालंदा और उत्तर प्रदेश के सारनाथ की यात्रा कराई जाएगी। इसमें चार यात्रियों का समूह होगा और भोजन गाइड सहित सभी खर्च प्रस्तावित पैकेज का हिस्सा होगा।

ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, दो पहिया गाड़ियों के खरीद पर मिलेगी बड़ी छूट, रोड टैक्स में भी मिलेगा डिस्काउंट

यह पैकेज उन पर्यटकों के लिए विशेष होगा जो कम समय में इन जगहों पर घूमना चाहते हैं। बौद्ध सर्किट पैकेज लोन भी नहीं बोध गया बनारसी और कुशीनगर के लिए चार दिन और तीन रात का पैकेज होगा जो भगवान बुद्ध के जीवन के चार महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह है। स्टोर पैकेज में गाइड होटल सुविधा कैटरिंग सुरक्षा समिति कई तरह के खर्च शामिल है और इसमें प्रति पर्यटक के हिसाब से ₹200000 देने होंगे।

इन चीजों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी हेलीकॉप्टर सुविधा

एविएशन के लोगों ने जानकारी दिया कि कंपनी शादी ब्याह प्री वेडिंग सूट दूल्हा दुल्हन की विदाई और इमरजेंसी रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर को किराए पर उपलब्ध कराएगी। बिहार पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है।

Share on