सोने चांदी के रेट में फिर दिखी गिरावट, सस्ता हुआ सोना, देखिए ताजा रेट

Gold Silver Rate Today: देश के सराफा बाजार में लगातार सोने चांदी के रेट घटते दिखाई दे रहे हैं. सोना और चांदी कुछ दिन पहले हाईएस्ट रेट पर पहुंच गया था जिसके बाद से सोने चांदी के खरीद में लगातार कमी देखी गई. लेकिन धीरे-धीरे सोने चांदी के रेट में फिर से गिरावट देखने को मिल रही है और आज एक बार फिर से सोने के रेट में गिरावट हुई है.

MCX पर सोने का रेट(Gold Silver Rate Today)

एमसीएक्स पर सोने के दाम में आज 144 रुपए की गिरावट हुई जिसके बाद से सोना 71350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने के रेट में गिरावट होने के बाद लोग जमकर इसकी खरीदारी कर रहे हैं.

चांदी के रेट में भी गिरावट

सोना ही नहीं चांदी के रेट में भी गिरावट देखने को मिल रहा है और चांदी 82482 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है.यह भाव मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई वायदा के लिए दिया गया है.

देखिए सोना चांदी का ताजा रेट

दिल्लीः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम

whatsapp channel

google news

 


मुंबईः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम


चेन्नईः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 320 रुपये गिरकर 73,530 रुपये प्रति 10 ग्राम


कोलकाताः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम


अहमदाबादः दिल्लीः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम


बेंगलुरूः मुंबईः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम


चंडीगढ़ः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई


हैदराबादः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम


लखनऊः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम


जयपुरः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम

Share on