Jharkhad News: बोकारो वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बोकारो एयरपोर्ट से 28 फरवरी से शुरू नियमित उड़ाने

Jharkhad News: बोकारो और आसपास के जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बोकारो एयरपोर्ट से फ्लाइट के उड़ने की तारीख तय कर दी गई है। जी हां अगले 28 फरवरी 2024 से यहां से फ्लाइट की सुविधा शुरू हो जाएगी। सोमवार को इस बात की जानकारी बोकारो के विधायक बीरांची नारायण के द्वारा दिया गया।

Jharkhad News: बोकारो के विधायक ने दी बड़ी जानकारी

बोकारो की विधायक ने सोमवार को जानकारी दिया कि एयरपोर्ट की सभी बधाओं को दूर कर दिया गया है और बहुत ही जल्द लोग बोकारो से हवाई सेवा प्राप्त कर पाएंगे। सोमवार के दिन बोकारो एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की विशेष वाहन रैपिड इंटरवेंशन व्हीकल को पहुंचाया गया। इसको विशेष करके हवाई अड्डों में फिट किया गया है ताकि यहां पर आग लगने जैसी बड़ी घटना ना हो।

Also Read: Bihar News: बिहार सरकार बस खरीदने के लिए दे रही पैसे, बस करें यह छोटा सा काम और बन जाएँ बस मालिक

आग लगने की दुर्घटना को रोकने के लिए यहां किया गया है विशेष व्यवस्था

इस रैपिड इंटरवेंशन व्हीकल में 6000 लीटर पानी का कैपेसिटी होता है। जहां प्रति मिनट 3000 लीटर के हिसाब से पानी छोड़ा जाता है। वहीं इसमें से एक विशेष झाग निकलता है जो फौरन आग पर काबू पा लेता है। यहां पर अग्निसमन विभाग के 16 प्रशिक्षित कर्मियों को भी भेजा गया।

whatsapp channel

google news

 

15 दिसंबर से हट जाएगा अतिक्रमण

बोकारो के विधायक ने जानकारी दिया कि एयरपोर्ट के अगल-बगल चल रहा है अवैध बूच़डखानों को हटाने का काम अभी बाकी है और इसको हटाने के लिए विधानसभा में मामला भी उठाया गया है। पिछले दिनों विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति बोकारो आई थी तो जिला प्रशासन ने 15 दिसंबर तक बूचड़खाने हटाने की बात समिति से कही थी।

इन कंपनियों को दिया गया है अनुमति

इस साल जून में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड कोलकाता और रांची की टीम ने बोकारो एयरपोर्ट का दौरा किया था। इसके बाद एयरपोर्ट निर्माण में कुछ काम की सूची तय की गई और उड़ान के लिए दो कंपनी एयरलाइंस एयर और और फ्लाई कौन विक को अनुमति दी गई है

Share on