एक ही PNR पर कुछ सीटें कंफर्म और कुछ वेटिंग, तो ऐसे मे क्या है ट्रेन से सफर करने का नियम

PNR Rules: भारतीय ट्रेनों में रोज लाखों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। ट्रेन मे अमीर से अमीर और गरीब से गरीब लोग सफर करते हैं। भारत के रेल नेटवर्क की गिनती दुनिया के बड़े रेल नेटवर्क में होती है। ऐसे में यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने के लिए रेलवे ने कई बड़े नियम बनाए हैं। जब आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो आपको एक साथ कई टिकट बुक करना पड़ता है। ऐसे में एक के PNR पर कुछ लोगों का टिकट तो कंफर्म हो जाता है लेकिन कुछ लोगों का कंफर्म नहीं हो पता है ऐसे में आप क्या करेंगे? ऐसे में आपकी परेशानियां बढ़ने लगती है। इस संबंध में रेलवे ने कुछ नियम बनाए हैं इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

क्या कहता है रेलवे का PNR Rules

रेलवे के नियम के अनुसार एक पीएनआर नंबर पर 6 यात्रियों का टिकट बुक किया जा सकता है। अगर 6 में से कुछ यात्रियों का टिकट कंफर्म होता है तो बाकी लोग भी ट्रेन में सफर कर पाएंगे जिनका PNR नंबर एक ही है। आपने अगर ई टिकट बुक किया है तो उनमें एक भी टिकट कंफर्म हुआ है तो वह कैंसिल नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- 90000 के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सब को बनाया दीवाना, फीचर्स देख TVS-BAJAJ के छुटे पसीने

वहीं अगर एक PNR में कुछ RAC और कुछ वेटिंग हैं तो भी ट्रेन में सब लोग सफर कर सकते हैं। ऐसे विंडो से टिकट निकालने पर वेटिंग टिकट पर भी सफर किया जा सकता हैं।

whatsapp channel

google news

 

इस कंडीशन में लागू होगा आंशिक कंफर्म नियम

मान लीजिए चार टिकट बुक कराया गया है और एक टिकट कंफर्म नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में आंशिक कंफर्म टिकट बुक होगा। ऐसे में चौथा टिकट कैंसिल नहीं होगा भले ही बुकिंग ऑनलाइन हुई हो। एक ही पीएनआर नंबर पर चार टिकट बुक कराए गए हैं तो उनमें से एक टिकट कंफर्म नहीं होने पर भी आप सफर कर सकते हैं हालांकि उसे कोई सीट नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Apache का बैंड बजाने आ गया Hero की 160 सीसी बाइक, लूक और पीक-अप देख  Pulsar के छूटे पसीने

Share on