90000 के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सब को बनाया दीवाना, फीचर्स देख TVS-BAJAJ के छुटे पसीने

Ola electric scooter: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे पॉपुलर नाम ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का आता है और अभी के समय में इस स्कूटर को खूब पसंद किया जाता है। यह साल ओला इलेक्ट्रिक के लिए काफी जबरदस्त रहा है और पिछले महीने यानी कि नवंबर 2023 में फेस्टिवल सीजन के दौरान ओला S1 सीरीज के स्कूटर की खूब बिक्री हुई है। पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 30000 लोगों ने खरीदा और बेंगलुरु आधारित इस कंपनी के आगे टीवीएस iQube, बजाज चेतक और ATHER 450 X के साथ हीरो,अंपायर आदि फेल हो गए।

Ola electric scooter: लोगों को पसंद आ रहा है यह स्कूटर

पिछले महीने नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लगभग 29808 लोगों ने खरीदा था। नवंबर के महीने में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के खरीदारी में 82 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इस सीरीज की सबसे महंगी स्कूटर ओला S1 प्रो है। इसके बाद ओला S1 एयर और S1 एक्स सीरीज के स्कूटर है। इसकी कीमत 90000 से लेकर 147000 तक होती है।

दूसरे नंबर पर TVS iQube

टीवीएस मोटर कंपनी के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को पिछले महीने 18935 ग्राहकों ने खरीदा था जो की 15 % मासिक और 132 % सालाना ग्रोथ है।

Also Read: मार्केट में धमाल मचाने आ रही है Honda Activa Electric, फीचर्स से होगी भरपूर, जाने कीमत

whatsapp channel

google news

 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नवंबर के महीने में 9171 लोगों ने खरीदा था जो की 17% सालाना और 10 % मासिक बढ़ोतरी है। पांचवें नंबर पर रही ग्रुप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अलग-अलग ब्रांड के टोटल 4411 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचे और इसके प्रोडक्ट्स पर बिक्री 2233 फीसदी हुई है।

हीरो मोटोकॉर्प की भी दिखी ऊंची छलांग

हीरो मोटोकॉर्प के विदा ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बिक्री में भी समय के साथ रफ्तार देखने को मिल रही है। नवंबर के महीने में 3031 लोगों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदा और इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

Share on