Apache का बैंड बजाने आ गया Hero की 160 सीसी बाइक, लूक और पीक-अप देख  Pulsar के छूटे पसीने

Hero Xtreme 160R 4V Launched: हीरो मोटोकॉर्प में बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Hero Xtreme 160R 4V को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट में उतारा है स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो. इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹127300 रखी गई है जो कि इस बाइक के स्टैंडर्ड वर्जन की है, वही कनेक्टेड वर्जन की कीमत ₹132800 है और इसके टॉप मॉडल प्रो की कीमत ₹136500 है। देखा जाए तो इस बाइक का सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar N160, TVS Apache RTR 160 4V के साथ रहने वाला है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, वही इसकी डिलीवरी जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी।

कैसा है Hero Xtreme 160R 4V का इंजन

Hero Xtreme 160R 4V के 2023 मॉडल को देखे तो इसमें सबसे बड़ा अपडेट इंजन में किया गया है। इसमें अब 4 वोल्व हेड लगाए गए हैं जबकि पुराने वाले में 2 वोल्व हेड आते थे। 4 वोल्व हेड के चलते अब बाइक का नाम भी 4V हो गया है। इससे आयल कूल्ड इंजन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाती है और टॉप-एंड मे भी काफी मदद मिलती है। अब यह नया 165cc इंजन 8500 RPM पर 16.6 बीएचपी का पावर प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी के द्वारा ऐसा दावा किया गया है बाइक अपने सेगमेंट में सबसे हल्का आयल कूल्ड मॉडल है। इसे भारत में सबसे तेज 160cc मोटरसाइकिल होने का भी दावा किया जा रहा है।

Hero Xtreme 160R 4V

वही दूसरे बदलाव को देखें तो इसके फ्रंट में भी एक बड़ा बदलाव किया गया है इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स  को जोड़ा गया है। इसकी ब्रेकिंग सिस्टम को देखें तो इसमें फ्रंट डिस्क और रियल डिस्क/ड्रम दोनों विकल्प  मिलते हैं। वही इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील भी लगाए गए हैं।

Also Read:  नए टायरों पर रबर के कुछ छोटे-छोटे बाल क्यों निकले होते हैं? आखिर क्या है इसकी वहज

कैसा है Hero Xtreme 160R 4V के फीचर

Hero Xtreme 160R 4V की लुक को देखें तो इसमें शार्प एलईडी हेडलैम, जिसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट इंटीग्रेटेड हैं लगाया गया है। बाइक में चंकी फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट्स के साथ एक स्लीक टेल भी है. यह रंग विकल्पों में उपलब्ध है: मैट स्लेट ब्लैक, नियॉन नाइट स्टार और ब्लेज़िंग स्पोर्ट्स रेड. फीचर के मामले में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसकी प्रीमियमनेस को और बढ़ाता है. कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल में 25 से ज्यादा टेलीमैटिक्स फीचर हैं. 

whatsapp channel

google news

 
Share on