Shubh Muhurt 2024: अप्रैल, मई और जून मे कब-कब बजेगी शहनाई, जानें शादी, मुंडन, गृह-प्रवेश का शुभ मुहूर्त

Shubh Muhurt 2024: हिंदू धर्म में लोग शुभ मुहूर्त देखकर ही कोई भी शुभ काम जैसे विवाह, मुंडन और उपनयन संस्कार जैसे काम करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अगर कोई शुभ काम के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं तो आपको इस बारे में सारी जानकारी देते हैं। इस साल अप्रैल, मई और जुलाई में शादी के मात्र 10 शुभ मुहूर्त है। इसके अलावे मुंडन और उपनयन संस्कार के भी मुहूर्त है।

देखें अप्रैल, मई, जून, जुलाई का शुभ मुहूर्त: Shubh Muhurt 2024

पंचांग के अनुसार अगले 3 महीने में शादी का शुभ मुहूर्त 18 अप्रैल से शुरू हो रहा है जो की जुलाई तक चलेगा। अप्रैल महीने में शुभ मुहूर्त की बात करें तो 18, 19, 21 25, 27 और 28 तारीख को शुभ मुहूर्त है। वही मई में मात्र एक ही शादी का शुभ मुहूर्त है, जुलाई महीने में 10, 11 और 12 जुलाई को शादी के शुभ मूहूर्त है। इसके अलावा उपनयन संस्कार के कुल चार शुभ मुहूर्त भी हैं जो 18, 19 अप्रैल को है।

Also Read: चैत्र नवरात्रि इन राशियों के लिए होगा लाभप्रद, नौकरी व्यापार में होगी तरक्की, धन लाभ का बन रहा है योग

वहीं जुलाई के महीने में 8 और 10 जुलाई को शुभ मुहूर्त है। मुंडन संस्कार करने के लिए शुभ मुहूर्त अप्रैल के महीने में 15 अप्रैल को है। मई महीने में 6, 10, 20 और 27 को मुहूर्त है। जून के महीने में 7, 10 और 17 को शुभ मुहूर्त पड़ता है। वहीं जुलाई के महीने में 8 और 12 जुलाई को  मुंडन के मुहूर्त हैं। इन शुभ मुहूर्त में कोई भी लोग शादी विवाह, उपनयन संस्कार जैसे अन्य शुभ कार्य भी कर सकते हैं।

गृह प्रवेश करने के लिए भी शुभ दिन बन रहा है परंतु गृह प्रवेश से पहले लोगों को अपने घर की दिशा को ध्यान में रखना होता है। दिशा के अनुसार अगहन, पौष और माघ तीन महिना गृह प्रवेश वर्जित रहता है जिसको घर पूर्व की दिशा में प्रवेश करना है वह नहीं कर सकते। फागुन चैट और बैसाख में दक्षिण दिशा में प्रवेश करना वर्जित है। वैशाख, जेठ, असाढ़, सावन मे उत्तर दिशा के गृह मुख में रहने पर प्रवेश नहीं कर सकते। इसलिए बेहतर है कि  गृह प्रवेश के लिए किसी अच्छे जानकार पंडित जी से संपर्क करें

Manish Kumar