निरहुआ के प्यार में डूबी आम्रपाली, स्कूटी से मिलने पहुंची और बोलीं- ‘पिया के बिना न लगे जिया’; देखें Video

Amrapali Dubey And Dinesh Lal Yadav: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हमेशा टॉप ट्रेंड का हिस्सा रही है। इस जोड़ी ने अब तक जितनी भी फिल्मों और एल्बम में काम किया है, वह सभी सुपरहिट साबित हुए हैं। हाल फिलहाल दोनों का एक गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में दोनों के बीच की प्यार भरी केमिस्ट्री हर किसी का दिल जीत रही है। यही वजह है कि लोग इस गाने पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। भोजपुरी जवार के लोगों के बीच यह गाना रिलीज के बाद से ही काफी पॉपुलर हो रहा है।

वायरल हुआ अम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया गाना

जिओ स्टूडियो पर हाल ही में माई प्राइड ऑफ भोजपुरी फिल्म को रिलीज किया गया है। वही इस फिल्म के एक गाने को हाल ही में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज कियास जिसके बोल पिया के बिना ना लागे जिया है। इस गाने ने यूट्यूब पर रिलीज के बाद से ही धमाल मचा दिया है। गाने में आम्रपाली दुबे की परफॉर्मेंस देख हर कोई उनके अभिनय का मुरीद हो गया है। इस दौरान आम्रपाली दुबे जिस अंदाज में इस रोमांटिक सैड सॉन्ग में नजर आ रही है। उसे देख हर कोई उनके दमदार अभिनय की तारीफ कर रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक प्रेमिका की भूमिका निभा रही आम्रपाली दुबे बारिश में अपने प्रेमी को ढूंढ रही है। वह हर गली, हर नुक्कड़ में उसे तलाश रही है और जब भी उन्हें उनका प्रेमी मिल जाता है, तो आम्रपाली जिस रोमांटिक अंदाज में निरहुआ पर प्यार लुटाती नजर आती है उसे देख आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।

पिया को ढूंढ दर-दर भटक रही है आम्रपाली दुबे

गाने में आम्रपाली दुबे सड़क पर पागलों की तरह अपने शब्दों की माला को जोड़ते हुए गाने में अपने पिया को ढूंढती नजर आ रही है। गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशल यूटुब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के व्यूज से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह लोग इसे पसंद कर रहे हैं। गाने में आम्रपाली ने एक प्रेमिका के दर्द को काफी बारीकी से दिखाया है। बता दे यह एक ब्रेकअप सेड सॉन्ग है।

whatsapp channel

google news

 

इस गाने की कास्ट टीम की बात करें तो बता दें कि पिया के बिना ना लागे जिया गाने के सिंगर प्रियंका सिंह और नाजिम अली है। दोनों ने अपनी मधुर आवाज से इस गाने को सजाया है। वहीं इसके लेखक प्यारे लाल यादव हैं, जबकि इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है। इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के पास है। इस फिल्म का निर्देशन व म्यूजिक दोनों रजनीश मिश्रा ने संभाला है।

Share on