सैमसंग फ्री में बदल रहा इन स्मार्टफोन की स्क्रीन और बैटरी, ग्राहकों को कंपनी ने दिया बड़ा तोहफा

Samsung Smart Phone : मार्केट में सैमसंग का स्मार्टफोन को पसंद किया जाता है. सैमसंग के एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद है और इन सभी स्मार्टफोन में जबरदस्त फीचर्स भी मिलते हैं. सैमसंग के दो प्रीमियम स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ग्रीन लाइन्स आने की समस्या देखने को मिल रही है. यह दोनों स्मार्टफोन Samsung Galaxy s21 एंड Samsung Galaxy s22 सीरीज के स्मार्टफोन है. इन स्मार्टफोन में अभी लाखों यूजर्स को ग्रीन लाइन्स दिख रही है.

फ्री में होगा इसका डिस्पले रिप्लेसमेंट (Samsung Smart Phone)

इस ग्रीन लाइन्स की वजह से यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है. सैमसंग के बहुत सारे यूजर्स पिछले साल से ही स्मार्टफोंस के स्क्रीन में ग्रीन लाइंस की शिकायत कर रहे थे. यह समस्या ज्यादातर सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले फोन में हो रही है. स्क्रीन पर आने वाली इस ग्रीन लाइंस के वजह से यूजर्स को अपने सैमसंग फोन में कोई भी काम जैसे कि ऐप खोलना या किसी को कॉल करने में दिक्कत हो रहा है.

Also Read: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

दुनिया भर के कई यूजर्स को एक साथ यह समस्या हो रही है जिसके बाद सैमसंग ने कुछ मार्केट में वन टाइम फ्री डिस्पले रिप्लेसमेंट सर्विस की शुरुआत की है. सैमसंग पिछले साल से भारत में यह सर्विस दे रहा है, हालांकि पिछले साल से सैमसंग के Samsung S20 एंड Samsung Note 20 सीरीज के फोन की डिस्प्ले को फ्री में बदलने का कार्यक्रम शुरू किया गया था लेकिन इस साल Samsung s21 and Samsung s22 मैं भी दिक्कत शुरू हो गई है. अब कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले को फ्री में बदल रहा.

whatsapp channel

google news

 

सैमसंग पिछले साल की तरह इस साल भी इस सीरीज के सभी डिवाइस में एक फ्री बैटरी और एक किट रिप्लेसमेंट देने का ऑफर दिया है. लेकिन इसके लिए एक डेडलाइन तय किया गया है. आप 30 अप्रैल 2024 तक सैमसंग सर्विस सेंटर जाकर अपना डिस्प्ले बदलवा सकते हैं.

ग्राहक इस ऑफर के अंतर्गत अपने डिवाइस को ठीक कर सकते हैं. अगर आपके स्मार्टफोन में दिक्कत आ रही है तो आप 30 अप्रैल तक अपने सैमसंग फोन को लेकर नजदीक की सर्विस सेंटर जा सकते हैं. 30 अप्रैल के बाद आपको अपना स्मार्टफोन ठीक करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

Share on