1 अगस्त से पूरे देश में लागू हो रहा कॉलर आईडी सिस्टम, कॉल करने पर दिखेगी सिम लेने वाले का नाम; जाने

Caller ID India : ऑनलाइन फ्रॉड की समस्या रोकने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयत्न किया जा रहा है. आज के समय में अधिकतर ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं मोबाइल से होती है और सरकार लगातार ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन सभी कोशिश फेल होती दिखाई दे रही है. अब सरकार एक्शन की मोड में आ गई है.

सरकार ने बनाया 100 दिनों के लिए प्लान

सरकार ने 100 दिनों का प्लान तैयार किया है जिससे अंजान कॉल करके फ्रॉड करने वाले लोगों की पहचान आसानी से हो जाएगी. इसके साथ ही फ्रॉड करने वाले लोगों के नंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसके साथ ही साथ इस तरह के मामलों के लिए नोडल एजेंसी बनाई जाएगी जिसे नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी का नाम दिया जाएगा. सरकार की कोशिश है कि मोबाइल से होने वाले फ्रॉड को रोका जा सके.

कॉलर आईडी के लिए लागू होगा नया नियम (Caller ID India)

सरकार ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन सर्विस को 100 दिनों के लिए शुरू करने का ऐलान किया है.1 अगस्त से पूरे देश में कॉलर आईडी सिस्टम को लागू किया जाएगा. इसके साथ ही साथ नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी को भी शुरू करने का प्लान है.

whatsapp channel

google news

 

सरकार ने उठाया बड़ा कदम

सरकार के तरफ से इस साल 13 मिलियन संदिग्ध सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है इसके साथ ही 70000 पॉइंट ऑफ सेल मशीन डिस्कनेक्ट कर दिया गया है. ऐसा लगभग 1.56 लाख हैंडसेट सेफ रोड की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा 23 फरवरी को फ्रॉड कॉल को रोकने के लिए CNAP का प्रस्ताव भी दिया गया था.

Share on